BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 09 जुलाई, 2004 को 07:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ार में सुधार, 102 अंक चढ़ा
मुंबई शेयर बाज़ार
गुरूवार को आम बजट से शेयर बाज़ार में निराशा फैली और सूचकांक 120 अंक नीचे चला गया
बजट के दिन निराशाजनक प्रदर्शन के बाद शुक्रवार को मुंबई शेयर बाज़ार में सुधार हुआ और सूचकांक 102 अंक ऊपर चढ़कर बंद हुआ.

हालाँकि कारोबार की शुरूआत में शेयरों के भाव गिरे मगर फिर बाज़ार संभलने लगा.

कारोबार गुरूवार के स्तर 4,843.84 से शुरू हुआ और कोई घंटे भर में सूचकांक में दो प्रतिशत से भी अधिक की गिरावट हुई और वह 120 अंक नीचे चला गया.

लेकिन फिर बाज़ार संभला और सूचकांक दो प्रतिशत ऊपर जाकर 4945.48 पर बंद हुआ.

गुरूवार को आम बजट आने के बाद शेयर बाज़ार में निराशा देखी गई थी जिसके कारण मुंबई शेयर बाज़ार का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक 112 अंक या 2.26 प्रति नीचे गिर गया था.

पिछले एक महीने में सूचकांक में ये सबसे अधिक गिरावट रही.

शुक्रवार को शेयरों की कीमतें संभलीं बाज़ार को नियंत्रित करनेवाली संस्था सेबी के इस बयान के बाद कि आम बजट में शेयर बाज़ार के कारोबार पर जिस नए कर का प्रस्ताव किया गया है उसे वित्त विधेयक के पारित होने के बाद ही लागू किया जाएगा.

शुक्रवार के कारोबार में दूरसंचार के शेयरों का प्रदर्शन काफ़ी अच्छा रहा. समझा जाता है कि वित्तमंत्री के दूरसंचार क्षेत्र में विदेशी निवेश बढ़ाने के प्रस्ताव के कारण इन शेयरों के भाव ऊपर चढ़े.

वहीं इस्पात पर उत्पाद कर बढ़ाने के कारण इस्पात क्षेत्र के शेयरों के भावों में गिरावट देखी गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>