|
इन्फ़ोसिस की वजह से सूचकाँक गिरा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मुंबई शेयर बाज़ार में शुक्रवार का दिन झटके वाला रहा और सूचना प्रोद्योगिकी में सक्रिय कुछ कंपनियों के शेयर पाँच प्रतिशत तक गिर गए. इसकी वजह से मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकाँक क़रीब बीस अंक गिरकर बंद हुआ. शुक्रवार को कारोबार समाप्त होने पर सूचकाँक अंततः 6248.34 अंक पर बंद हुआ. दरअसल इनफ़ोसिस टैक्नोलॉजीज़ के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदन नीलकणि ने कहा था कि अगली तिमाही में उनकी कंपनी की कमाई 1.6 प्रतिशत बढ़ेगी जो पिछली तिमाहियों की कमाई की भविष्यवाणी से कम है. उन्होंने कहा कि कंपनी की कमाई में इस कमी की वजह अमरीका में उसके ग्राहकों से होने वाले सौदों में कमी होना है क्योंकि अमरीका में कुछ नए क़ानून लागू किए गए हैं. नंदन नीलकणि की इस घोषणा से कंपनी के शेयर हिचकोले खाने लगे और कंपनी के शेयर लगभग सात प्रतिशत गिरकर तीन महीने पहले के मूल्य यानी क़रीब 1945 के स्तर पर पहुँच गए. नीलकणि की इस घोषणा से निवेशकों में हड़कंप सा मच गया जिसका असर शेयरों की क़ीमतों पर साफ़ देखा गया. जानकारों का कहना है कि सोमवार को जब बाज़ार खुलेगा तो इसी मंदी के बने रहने की संभावना है लेकिन दिन ढलने के साथ ही कुछ सुधार होने की भी संभावना जताई गई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||