|
इन्फ़ोसिस को तीसरी तिमाही में भारी लाभ | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत की सबसे बड़ी सॉफ़्टवेयर कंपनियों में से एक इन्फ़ोसिस टेक्नॉलॉजीस ने अपने तीसरी तिमाही में भारी लाभ की घोषणा की है. कंपनी ने घोषणा की है कि उसे इस तिमाही में चार अरब 97 करोड़ रुपयों के लाभ हुआ है. यह लाभ इसी अवधि के लिए पिछले साल हुए लाभ की तुलना में 51 फ़ीसदी अधिक है. कंपनी को इसी अवधि में 3.28 अरब का लाभ हुआ था. यह लाभ टैक्स का भुगतान करने के पहले का है. इस लाभ के आधार पर अनुमान लगाया जा रहा है कि 31 मार्च 2005 को ख़त्म हो रहे वित्तीय वर्ष में इन्फ़ोसिस को कुल 7098 से 7160 करोड़ रुपयों का लाभ होने की संभावना है. यह पिछले वर्ष की तुलना में 46 प्रतिशत अधिक होगा. हालांकि इन्फ़ोसिस ने तीसरी तिमाही में भारी लाभ अर्जित किया है लेकिन शेयर बाज़ार में इसका बहुत असर दिखाई नहीं पड़ा. दोपहर बाद इन्फ़ोसिस के शेयर की कीमतें 1.4 प्रतिशत की गिरावट पर थीं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||