BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 दिसंबर, 2003 को 15:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ऑस्ट्रेलियाई कंपनी को ख़रीदेगी इंफ़ोसिस
एनआर नारायणमूर्ति
एनआर नारायणमूर्ति ने इस सौदे की घोषणा की

भारत की प्रमुख सॉफ़्टवेयर कंपनी इंफ़ोसिस ने गुरुवार को घोषणा की कि वह पहली बार एक विदेशी कंपनी को ख़रीदने जा रही है.

ये ऑस्ट्रेलिया की एक सॉफ़्टवेयर कंपनी 'एक्सपर्ट इंफ़ॉर्मेशन सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड' है.

इस ख़रीद की घोषणा इंफ़ोसिस के प्रमुख एनआर नारायणमूर्ति ने बंगलौर में की.

कंपनी का मुख्यालय भी बंगलौर में ही है.

इस पूरे सौदे की क़ीमत दो करोड़ नब्बे लाख डॉलर आँकी जा रही है.

नारायणमूर्ति ने कहा कि ख़रीद की ये पूरी प्रक्रिया अगले महीने के पहले हफ़्ते तक पूरी हो जाएगी.

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ऑस्ट्रेलिया की इस कंपनी का नाम इंफ़ोसिस टेक्नॉलॉजीज़ (ऑस्ट्रेलिया) प्राइवेट लिमिटेड रखा जाएगा.

एक्सपर्ट इंफ़ॉर्मेशन के 330 कर्मचारी हैं जो कि डिज़ाइनिंग से लेकर विभिन्न व्यापारिक मसलों में विशेषज्ञता रखते हैं.

इसके अलावा ये कंपनी टेलीकॉम्युनिकेशंस से लेकर वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में भी सेवाएँ देती है.

इधर इंफ़ोसिस का कारोबार दुनिया भर में फैला है और वर्ष 2002-2003 में उसका कुल कारोबार 76 करोड़ 40 लाख डॉलर का था.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>