|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ऑस्ट्रेलियाई कंपनी को ख़रीदेगी इंफ़ोसिस
भारत की प्रमुख सॉफ़्टवेयर कंपनी इंफ़ोसिस ने गुरुवार को घोषणा की कि वह पहली बार एक विदेशी कंपनी को ख़रीदने जा रही है. ये ऑस्ट्रेलिया की एक सॉफ़्टवेयर कंपनी 'एक्सपर्ट इंफ़ॉर्मेशन सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड' है. इस ख़रीद की घोषणा इंफ़ोसिस के प्रमुख एनआर नारायणमूर्ति ने बंगलौर में की. कंपनी का मुख्यालय भी बंगलौर में ही है. इस पूरे सौदे की क़ीमत दो करोड़ नब्बे लाख डॉलर आँकी जा रही है. नारायणमूर्ति ने कहा कि ख़रीद की ये पूरी प्रक्रिया अगले महीने के पहले हफ़्ते तक पूरी हो जाएगी. उन्होंने पत्रकारों को बताया कि ऑस्ट्रेलिया की इस कंपनी का नाम इंफ़ोसिस टेक्नॉलॉजीज़ (ऑस्ट्रेलिया) प्राइवेट लिमिटेड रखा जाएगा. एक्सपर्ट इंफ़ॉर्मेशन के 330 कर्मचारी हैं जो कि डिज़ाइनिंग से लेकर विभिन्न व्यापारिक मसलों में विशेषज्ञता रखते हैं. इसके अलावा ये कंपनी टेलीकॉम्युनिकेशंस से लेकर वित्तीय सेवाओं के क्षेत्र में भी सेवाएँ देती है. इधर इंफ़ोसिस का कारोबार दुनिया भर में फैला है और वर्ष 2002-2003 में उसका कुल कारोबार 76 करोड़ 40 लाख डॉलर का था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||