BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 अगस्त, 2005 को 08:45 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाढ़ के कारण भारी आर्थिक नुक़सान
महाराष्ट्र में बाढ़
महाराष्ट्र में आई बाढ़ से भारी आर्थिक नुक़सान हुआ है
भारत की वित्तीय राजधानी मुंबई और आसपास के इलाक़ों में भारी बारिश और बाढ़ से लगभग तीस अरब रुपए का नुक़सान होने का अनुमान है.

विश्लेषकों का कहना है कि कृषि और उद्योगों को और भी ज़्यादा नुक़सान उठाना पड़ सकता है.

भारतीय अधिकारियों का कहना है कि मरनेवालों की संख्या बढ़कर एक हज़ार तक पहुँच सकती है. राहतकर्मी अब भी बाढ़ प्रभावित इलाक़ों से शव निकालने में लगे हुए हैं.

एक सप्ताह चली बारिश से लगभग दो करोड़ लोग प्रभावित हुए हैं.मौसम विभाग ने महाराष्ट्र में अभी और बारिश की भविष्यवाणी की है.

विश्लेषकों का कहना है कि भारी बारिश और बाढ़ से कृषि उत्पादन और उद्योगों पर सीधा असर पड़ा है.

आयात- निर्यात का प्रमुख केंद्र माना जानेवाला मुंबई बंदरगाह कई दिनों बंद रहा. इसके अलावा हवाई अड्डा और मुंबई शेयर बाज़ार भी भारी बारिश और बाढ़ के कारण बंद करना पड़ा था.

इकॉनोमिक टाइम्स अख़बार के अनुसार भारतीय उद्योग संगठनों ने 30 अरब रुपए के नुक़सान का अनुमान लगाया है.

मुंबई चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री ने 40 अरब रुपए के नुक़सान का आकलन किया है. साथ ही उसका मानना है कि नुक़सान इससे कहीं ज़्यादा हो सकता है.

मुंबई चैंबर ऑफ़ कॉमर्स ऐंड इंडस्ट्री के अभीक बरुआ ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया,''आकलन में बेहद सावधानी बरतने की ज़रूरत है. नुक़सान 40 अरब रुपए से अधिक हो सकता है.''

महाराष्ट्र चीनी और तिलहन का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है और बाढ़ से इसको भारी नुक़सान होने का अनुमान है.

रिकॉर्ड दावे

इसके अलावा दवा और ऑटोमोबाइल उद्योग को भी बड़ा झटका लगा है. बारिश के कारण अनेक गोदामों में पानी भर गया है और माना जा रहा है कि यदि और बारिश हुई तो दवाइयों की कमी हो सकती है.

मुंबई में बाढ़
मुंबई में बाढ़ से लाखों लोग प्रभावित हुए हैं

बारिश के कारण बीमा के रिकॉर्ड दावे सामने आए हैं.

भारत की निजी बीमा कंपनियों- आईसीआईसीआई लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस, इफ़्को-टोक्यो जनरल इंश्योरेंस, बजाज एलायंस जनरल इंश्योरेंस और टाटा एआईजी जनरल इंश्योरेंस को नुक़सान के 10 अरब रुपए के दावे मिले हैं.

राज्य सरकार ने हर गाँव के लिए 20 लाख रुपए की प्रारंभिक सहायता राशि की घोषणा की है. अनेक गाँवों में बाढ़ के कारण फ़सल पूरी तरह नष्ट हो गई है.

इस समय सरकार का राजस्व विभाग बाढ़ के कारण हुए नुक़सान के आकलन में जुटा है.

केंद्र सरकार ने तात्कालिक सहायता के रूप में महाराष्ट्र को 500 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है. बाद में और सहायता राशि दी जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>