|
महाराष्ट्र में 500 से ज़्यादा लोगों की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महाराष्ट्र में पिछले दिनों हुई तेज़ बारिश के कारण आई बाढ़ से मरनेवालों की संख्या 500 से भी अधिक हो गई है. इनमें से आधे से अधिक लोग मुंबई शहर में मारे गए. समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार दक्षिण मुंबई के एक गाँव में भूस्खलन के कारण 100 से अधिक मौतें हुई हैं. राहत और बचाव कार्य के लिए सेना की मदद ली जा रही है. हालाँकि मुंबई में गुरुवार से जनजीवन सामान्य हो चला है लेकिन मुंबई में अभी-भी यातायात पूरी तरह बहाल नहीं हो सका है. हवाई यातायात पर भी बुरा असर पड़ा है. और बारिश इस पर भी महाराष्ट्र के लोगों की परेशानी नहीं थमी है क्योंकि मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक और बारिश की भविष्यवाणी की हुई है.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को मुंबई में 65 सेंटीमीटर या 26 ईंच बारिश हुई. यह भारत में किसी एक दिन में हुई अब तक की सबसे अधिक बारिश थी. ज़्यादातर लोगों की मौत डूबने के कारण हुई है जबकि कुछ लोग ज़मीन धँसने के कारण मारे गए. मुंबई के अलावा राज्य के सबसे ज़्यादा प्रभावित ज़िले रायगढ़ और रत्नागिरि हैं. राहत कार्यों के प्रभारी कृष्ण वत्स ने समाचार एजेंसी रॉयटर्स को बताया कि कई गाँवों तक राहत और बचाव दल नहीं पहुँच पाए हैं और आशंका है कि बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता हैं. आकलन है कि बारिश के कारण राज्य को करोड़ों रुपए का नुक़सान हुआ है. वहाँ मोबाइल फ़ोन नेटवर्क भी ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||