|
असम में मानसून और बाढ़ का प्रकोप | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वोत्तर भारत के राज्य असम में अधिकारियों का कहना है कि मानसून के बाद आई बाढ़ के कारण कम-से-कम 12 लोगों की जान चली गई है. उनके अनुसार राज्य में अभी तक एक लाख 20 हज़ार से अधिक लोग बेघर हो गए हैं. असम में अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन के कारण राज्य की मुख्य नदी ब्रह्मपुत्र के आस-पास के कई गाँव पूरी तरह पानी में डूब गए हैं. कुछ इलाक़ों में सड़कें और पुल के पानी की तेज़ धार में बह जाने के कारण राहत कार्य में भी बाधा आ रही है. बाढ़ का पानी असम के काज़ीरंगा नेशनल पार्क में भी चला गया है जिसके कारण वहाँ से जानवर सुरक्षित स्थानों की तलाश में नज़दीक की पहाड़ियों और राजमार्ग पर चले गए हैं. राज्य के मौसम विभाग ने अगले 36 घंटों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है. असम में बाढ़ हर साल तबाही मचाती रही है और पिछले वर्ष वहाँ बाढ़ के कारण कम-से-कम 200 लोग मारे गए थे. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||