BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 01 जुलाई, 2005 को 06:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
गुजरात को केंद्रीय सहायता का भरोसा
गुजरात
बाढ़ के कारण कई इलाक़ों में पानी भर गया है
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने गुजरात में बाढ़ की गंभीर स्थिति के मद्देनज़र केंद्रीय सहायता का भरोसा दिलाया है. उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी से टेलीफ़ोन पर बातचीत की.

गुजरात में भारी बारिश के कारण आई बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 94 हो गई है. अधिकारियों के मुताबिक़ अभी तक 65 हज़ार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है.

राज्य सरकार ने राज्य में बाढ़ की गंभीर स्थिति से निपटने के लिए केंद्र से सहायता मांगी है. भारी बारिश के कारण राज्य के कई इलाक़ों में पानी भर गया है.

राज्य के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ से प्रभावित इलाक़ों का हवाई सर्वेक्षण किया. बाद में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूँ कि केंद्र गुजरात में मानवीय आधार पर वित्तीय सहायता दे. बाढ़ के कारण राज्य में काफ़ी नुक़सान हुआ है."

नरेंद्र मोदी ने अमरेली, भावनगर और सुरेंद्रनगर ज़िलों का हवाई सर्वेक्षण किया जहाँ से हज़ारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है.

दक्षिणी गुजरात में बाढ़ से सबसे ज़्यादा प्रभावित वडोदरा, सूरत और आणंद ज़िलों में सहायता के लिए सेना को बुलाया गया है.

सूरत, नवसारी और बलसाड ज़िले के कई इलाक़ों में रेड एलर्ट घोषित कर दिया गया है क्योंकि इन इलाक़ों में भी नदियों का जल स्तर बढ़ रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने अगले 48 घंटों में और बारिश होने की आशंका व्यक्त की है.

मुंबई स्थिति पश्चिमी रेलवे के अधिकारियों ने कहा है कि रेल पटरियों पर पानी जमा हो जाने के कारण उन्होंने लंबी दूरी की 12 रेलगाड़ियों को रद्द कर दिया है.

वडोदरा से हवाई सेवा भी रोक दी गई है क्योंकि हवाई अड्डे के रनवे पर भी पानी भर गया है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>