|
महाराष्ट्र में बारिश का क़हर, 99 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के पश्चिमी राज्य महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई और आसपास के इलाक़ों में कई दिन से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण हालात बहुत ख़राब हो गए हैं और सरकार को सार्वजनिक अवकाश घोषित करना पड़ा है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख ने जानकारी दी कि महाराष्ट्र में बाढ़ और भूस्खलन के कारण 99 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें मुंबई में ही 22 लोग की मौत हुई है. महाराष्ट्र का रायगढ़ ज़िला सबसे अधिक प्रभावित हुआ है जहाँ से अनेक मौतों की ख़बर है. बारिश से उत्पन्न गंभीर स्थिति के कारण सरकार ने बुधवार को महाराष्ट्र में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया है. बीबीसी संवाददाता ने बताया है कि मुंबई में पानी इतना भर गया है कि राहत और बचाव कार्यों के लिए नौसेना की मदद माँगी गई है. मानसून के प्रकोप से मुंबई का पूरा जनजीवन ठप्प हो गया है. अनुमान है कि लगभग डेढ़ लाख लोग विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए हैं. असर मुंबई से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द कर दी गई हैं और वहाँ कोई विमान भी नहीं उतर पा रहा है. रेल यातायात भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है. हज़ारों यात्री सड़कों और रेलवे स्टेशनों पर फँसे हुए हैं. टेलीफ़ोन लाइनें भी क़ाम नहीं कर रहीं जिसके कारण लोग अपने घर फ़ोन भी नहीं कर पा रहे. बारिश से मुंबई के बाहरी इलाकों में पानी भर गया है और लोग अपने घरों से निकल नहीं पा रहे हैं. मानसून के दिनों में मुंबई अक्सर बाढ़ की चपेट में आ जाती है लेकिन नागरिकों का कहना है कि इतने बड़े स्तर पर उन्होंने बाढ़ कभी नहीं देखी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||