BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 जुलाई, 2005 को 09:26 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ार रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा
सेंसेक्स
सूचकांक रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया है
मुंबई शेयर बाज़ार बुधवार को मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में ख़रीददारी के कारण 7392 के रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गया.

बुधवार को शेयर बाज़ार 7373 पर खुला और उसके बाद वह 7392 की रिकॉर्ड ऊँचाई पर पहुँचा.

लेकिन भारी बिकवाली के कारण यह 7342 पर बंद हुआ. हालांकि मंगलवार को सूचकांक 7385 के अंक पर बंद हुआ था.

मुंबई शेयर बाज़ार पिछले कुछ दिनों से लगाता ऊंचा जा रहा है.

माना जा रहा है कि विदेशी संस्थागत निवेशक पिछले कुछ दिनों से बड़े पैमाने पर ख़रीददारी कर रहे हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 368.40 करोड़ रुपए का निवेश किया. जबकि इस साल अब तक उन्होंने 24450 करोड़ रुपए बाज़ार में लगाए है.

शेयर दलालों का कहना है कि विदेशी निवेशकों के कारण बाज़ार के और ऊपर उठने की उम्मीद है.

अंबानी बंधुओं में बँटवारे के बाद सेंसेक्स 7000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर गया था.

बुधवार को रिलायंस, विप्रो, टाटा स्टील, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सत्यम कंप्यूटर्स, ओएनजीसी, मारुति उद्योग, एलएंडटी, आईसीआईसीआई बैंक और एचडीएफ़सी बैंक के शेयरों के भाव में ख़ास उछाल देखा गया.

हालांकि बीएचईएल, हीरो होंडा और इंफ़ोसिस टेक्नोलॉजी के भाव बिकवाली के दबाव में गिरे.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>