BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 19 सितंबर, 2005 को 16:05 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'शेयरों में फिर उछाल पर चिंताएँ निराधार'
शेयर बाज़ार
शेयर बाज़ार विदेशी और घरेलू निवेशकों की ख़रीददारी के कारण रिकॉर्ड स्तर पर जा पहुँचा
सोमवार को बॉम्बे शेयर बाज़ार के तीस शेयरों के सूचकांक में नया उछाल आया है और वह रिकॉर्ड 8444 अंक तक जा पहुँचा है.

कई हलकों में सूचकांक के लगातार बढ़ने पर चिंता व्यक्त की जा रही है लेकिन भारतीय वित्त मंत्री का मानना है कि चिंता का कोई कारण नहीं है.

शुक्रवार को शेयर बाज़ार 8380 पर बंद हुआ था और इस तरह उसमें लगभग 63 अंकों का उछाल आया है.

लेकिन भारत के वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने ज़ोर देकर कहा है कि 'कोई घोटाला नहीं होने वाला.'

उन्होंने समाचार एजेंसी पीटीई को बताया, "चिंता करने का कोई कारण नहीं है. मैं उन ख़बरों का खंडन करता हूँ जिनमें चिंताएँ जताई गई हैं."

 चिंता करने का कोई कारण नहीं है. मैं उन ख़बरों का खंडन करता हूँ जिनमें चिंताएँ जताई गई हैं
वित्त मंत्री पी चिदंबरम

उनका कहना था कि उनका ध्यान केवल शेयर के दाम और उस पर हो रही आमदनी पर हैं.

वित्त मंत्री का कहना था कि जब 1999-2000 में शेयर बाज़ार गिरा था तब ये एक शेयर पर 30, 35 या 40 थी लेकिन अब ये केवल 16.5 है.

उनका कहना है कि जब तक ये चिंताजनक नहीं और कंपनियों की कार्यकुशलता ठीक है, तब तक सब ठीक है.

लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि सरकार का नज़र शेयर बाज़ार पर है ताकि वह व्यवस्थित ढ़ंग से काम करे.

66न रुकने वाली बरसात
बाढ़ के बावजूद मुंबई शेयर बाज़ार विदेशी खरीदारों के कारण उछाल पर है.
66बाज़ार ज्ञान
अर्थव्यवस्था से जुड़ी बुनियादी जानकारियों पर हमारा कॉलम.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>