|
सेंसेक्स छह महीने में सबसे नीचे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लगातार आ रही गिरावट का असर भारतीय बाज़ार पर दिखना जारी है. मंलगवार को शेयर बाज़ार छह महीने में सबसे कम अंकों पर जा पहुँचा. हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने निवेश जारी रखा लेकिन इससे भी बाज़ार नहीं संभल सका. मंगलवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक 414 अंक गिरकर 9,062.65 पर जाकर बंद हुआ. निफ़्टी भी 113 अंक गिरकर 2663 पर बंद हुआ. बाज़ार खुला तो सेंसेक्स नौ हज़ार से भी नीचे चला गया और एक समय ये 8993 तक जा पहुँचा था. लेकिन इसके बाद बाज़ार कुछ संभला और सोमवार के मुक़ाबले 4.36 प्रतिशत नीचे जाकर क़ारोबार बंद हुआ. संवेदी शेयरों में से तेल कंपनी ओएनजीसी और स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने ही अच्छा व्यावसाय किया. वे सोमवार के मुक़ाबले 0.7 और 0.6 प्रतिशत ऊपर पहुँच गए. विश्लेषकों का कहना है कि ये अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में लगातार आ रही गिरावट का असर है और ये आशंका भी है कि ब्याज़ की दरों में बढ़ोत्तरी हो सकती है. अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में जापान का शेयर बाज़ार 614.41 अंक, हांगकांग का बाज़ार 387.02 अंक और सिंगापुर शेयर बाज़ार 45.18 अंक नीचे गिरकर बंद हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें 'भविष्य में तेल की कीमतें गिरेंगी'12 जून, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार ऊपर उछला09 जून, 2006 | कारोबार मुनाफ़ा वसूली के दबाव में सेंसेक्स लुढ़का31 मई, 2006 | कारोबार गिरावट ने छोटे निवेशक को संकट में डाला06 जून, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार 10 हज़ार के नीचे बंद हुआ06 जून, 2006 | कारोबार बिकवाली के दबाव में शेयर बाज़ार गिरे07 जून, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार लगातार चौथे दिन लुढ़का08 जून, 2006 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||