BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 17 अगस्त, 2007 को 09:35 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाज़ार को संभालने के लिए पहल
जापानी शेयर बाज़ार
एशिया के शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर जारी
एशिया के वित्तीय बाज़ारों में पिछले एक हफ़्ते के दौरान आई गिरावट पर क़ाबू पाने के लिए कई देशों के केंद्रीय बैंकों ने पहल की है. लेकिन गिरावट जारी है.

वित्तीय बाज़ार में स्थिरता लाने के लिए ये क़दम उठाए गए हैं. बैंक ऑफ़ जापान ने क्रेडिट की कमी होने की आशंका से लगातार दूसरे दिन अपनी बैंकिंग व्यवस्था में अरबों रुपए लगा दिए.

ऑस्ट्रेलिया के सेंट्रल बैंक ने भी गिरते बाज़ार को संभालने के लिए अपना हस्तक्षेप शुरू कर दिया है.

इन सभी कोशिशों के बावजूद एशिया के पूँजी बाज़ारों में शेयर के दाम गिरते जा रहे हैं.

जापान का निकेई सूचकांक पाँच फ़ीसदी तक नीचे जा चुका है और हांगकांग और दक्षिण कोरिया के बाज़ारों में भी रिकॉर्ड गिरावट दर्ज़ की गई है.

जापान के निकेई में सितंबर, 2001 के बाद अब तक की सबसे अधिक 593.50 अंकों की गिरावट दर्ज की गई है.

ऐसा माना जा रहा है कि इस साल में पहली बार निकेई सूचकांक 16000 के आंकड़े के नीचे जा सकता है.

पहल

फ़्राँस के राष्ट्रपति निकोला सर्कोज़ी ने दुनिया के अमीर देशों के संगठन जी-सात के नेताओं को लिखे एक पत्र में कहा है कि वो ऐसा नहीं समझते कि विभिन्न देशों की सरकारें वित्तीय बाज़ार में आई गिरावट को संभालने में सक्षम नहीं हैं.

भारतीय निवेशक परेशान हैं

एशिया के शीर्ष बाज़ारों में आई गिरावट का असर भारत पर भी पड़ा है और यहाँ के वित्तीय बाज़ार में भी गिरावट का दौर जारी है.

भारतीय अर्थव्यस्था का बैरोमीटर कहा जाने वाला बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में शुक्रवार को 216 अंकों की गिरावट देखी गई और सूचकांक 14141 के आंकड़े पर बंद हुआ

भारत के नेशनल स्टॉक एक्सचेंज निफ़्टी में 70 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और सूचकांक 4108 के आंकड़े पर बंद हुआ.

गुरूवार को बीएसई में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी गिरावट दर्ज़ की गई थी जब सूचकांक 642 अंक नीचे चला गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेंसेक्स 15000 से नीचे गिरा
01 अगस्त, 2007 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>