|
शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सोमवार को शुरुआती कारोबार में 432 अंक गिरकर 14706 पर पहुँच गया. साथ ही निफ़्टी में 120 अंकों की गिरावट देखी गई और यह गिरकर 4267 पर पहुँच गया. जानकारों का कहना है कि दुनिया के प्रमुख बाज़ारों में आई गिरावट के कारण ऐसा हुआ है. पिछले चार कारोबारी दिनों में शेयर बाज़ार दूसरी बार 15 हज़ार से नीचे पहुँचा है. फोर्चून फाइनेंशियल सर्विस के हितेन मेहता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से बातचीत में कहा,'' हम बाज़ार के और कमज़ोर होने की उम्मीद कर रहे हैं.'' उनका कहना था कि यह उतार चढ़ाव एक सप्ताह तक और जारी रहेगा, उसके बाद स्पष्ट होगा कि समस्या कितनी गंभीर है. 27 जुलाई को दुनिया भर के शेयर बाज़ारों में मंदी के रुख़ के बाद सूचकांक में 541 अंकों की गिरावट आई थी. उसके बाद एक अगस्त को शेयर बाज़ार 615 अंक गिरा था. बाज़ार में गिरावट की वजह अमरीका की ऋण नीति मानी जा रही है. बाज़ार में कारोबार की शुरुआत से ही गिरावट का सिलसिला शुरू हो गया था. कारोबार शुरू होने के आधे घंटे में ही सेंसेक्स में 432 अंकों की गिरावट आ गई. दोपहर बाद इसमें कुछ सुधार हुआ, लेकिन वह पुराने स्तर को नहीं पा पाया. | इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स 15000 से नीचे गिरा01 अगस्त, 2007 | कारोबार भारतीय सेंसेक्स 15 हज़ार के पार06 जुलाई, 2007 | कारोबार सेंसेक्स नई ऊँचाई पर जा पहुँचा03 जुलाई, 2007 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में रिकॉर्ड गिरावट02 अप्रैल, 2007 | कारोबार नेशनल एक्सचेंज में अमरीकी हिस्सेदारी10 जनवरी, 2007 | कारोबार शेयर बाज़ार की चमक फीकी पड़ी12 दिसंबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||