|
सेंसेक्स नई ऊँचाई पर जा पहुँचा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में तेज़ी का रुख़ मंगलवार को भी जारी रहा. शुरुआती कारोबार में यह 14790 अंकों के साथ नई ऊँचाई पहुँच गया. बाज़ार खुलने के साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों ने निर्माण कंपनियों के शेयरों की जमकर खरीदारी की. 30 शेयरों वाला सूचकांक कारोबार शुरु होने के पाँच मिनट के भीतर ही 126 अंक की उछाल के साथ 14790 अंक तक पहुँच गया. सोमवार को सेंसेक्स कारोबार के दौरान 14745 की ऊँचाई तक पहुँचा था. लेकिन बैंकों और आईटी कंपनियों के शेयरों की बिकवाली के दबाव में कारोबार की समाप्ति पर यह 14 अंक की बढ़त ही हासिल कर सका और 14664 अंक पर बंद हुआ था. दूसरी तरफ, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ़्टी में भी तेज़ी रही और कारोबार शुरू होने के कुछ ही देर बाद यह 39 अंकों की उछाल के साथ 4353 अंक तक पहुँच गया. शुरूआती सत्र के दौरान खरीदारों की दिलचस्पी निर्माण और इससे जुड़ी कंपनियों टाटा स्टील, एसीसी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज़ के शेयरों में ज़्यादा रही. इससे अलावा प्रमुख फ़ार्मा कंपनियों को भी खरीदारों का समर्थन मिला. | इससे जुड़ी ख़बरें झुकने के मूड में नहीं है सेंसेक्स07 जून, 2007 | कारोबार बढ़ती ब्याज दर और भारतीय अर्थव्यवस्था03 अप्रैल, 2007 | कारोबार भारतीय शेयर बाज़ारों में रिकॉर्ड गिरावट02 अप्रैल, 2007 | कारोबार तेज़ गिरावट से निवेशकों में चिंता02 अप्रैल, 2007 | कारोबार विदेशी बाज़ारों के कारण लुढ़का सेंसेक्स14 मार्च, 2007 | कारोबार शेयर बाज़ारों की रौनक लौटी06 मार्च, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||