|
शेयर बाज़ारों की रौनक लौटी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
यूरोपीय और एशियाई देशों के शेयर बाज़ारों की देखादेखी मंगलवार को आईटी कंपनियों और रिलायंस के शेयरों को मिले समर्थन से भारत के शेयर बाज़ारों की रौनक भी लौट आई. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स 282.05 अंक यानी 2.27 फ़ीसदी की बढ़त के साथ 12697.09 अंक पर बंद हुआ. जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 79.15 अंक यानी 2.12 फ़ीसदी चढ़कर 3655.65 पर बंद हुआ. सेंसेक्स आम बजट पेश होने के बाद से लगातार गिर रहा था. 27 फरवरी के बाद से सेंसेक्स में लगभग 1065 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. लेकिन मंगलवार को बाज़ार खुलने के पाँच मिनट के भीतर ही सेंसेक्स में 304.77 अंकों के उछाल से कुछ हद तक निराशा के बादल छँटे. बाज़ार विश्लेषकों का मानना है कि ब्लू-चिप कंपनियों के शेयर और म्यूचअल फंड्स की ज़बर्दस्त ख़रीददारी से बाज़ार संभला है. फ़ायदा प्रमुख कंपनियों रिलायंस इंडस्ट्रीज, रिलायंस कैपिटल, इंफोसिस टैक्नोलॉजी, एसीसी, गुजरात अम्बुजा सीमेंट, आईटीसी लिमिटेड, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी लिमिटेड, टाटा मोटर्स और सेल के शेयरों में बढ़ोत्तरी हुई. उल्लेखनीय है कि चीन के शेयर बाज़ार में गिरावट के बाद पिछले कुछ दिनों में दुनिया भर में स्टॉक मार्केट में तेज़ी से गिरावट आई और इसका असर भारतीय बाज़ारों पर भी दिखा. सोमवार को सेंसेक्स एक समय करीब चार प्रतिशत गिरकर 12344 से नीचे चला गया था जो कि पिछले पाँच महीनों में सबसे कम था. विदेशी बाज़ार दूसरी ओर लंदन के शेयर बाज़ार फ़ुटसी में भी तेज़ी रही और पहले आधे घंटे में ही सूचकांक 22.2 अंकों के उछाल के साथ 6079.9 पर पहुँच गया. इसके अलावा पिछले पाँच दिनों में आठ फ़ीसदी लुढ़क चुके जापान के सूचकांक में भी 1.2 प्रतिशत का उछाल आया. हाँगकाँग का हाँगसेंग 1.6 फ़ीसदी चढ़ा, जबकि ऑस्ट्रेलिया और चीन के मुख्य शेयर बाज़ारों में भी दो फ़ीसदी तक की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई. मलेशिया, दक्षिण कोरिया, ताइवान, सिंगापुर और इंडोनेशिया के शेयर बाज़ारों में भी एक फ़ीसदी का सुधार हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स में 471 अंकों की गिरावट05 मार्च, 2007 | कारोबार दुनिया के शेयर बाज़ार फिर गिरे01 मार्च, 2007 | कारोबार शेयर बाज़ारों में दूसरे दिन भी हड़बड़ी28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार बजट में महंगाई और कृषि पर ज़ोर28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार बाज़ार को नहीं भाया बजट, सेंसेक्स लुढका28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार चीनी शेयर बाज़ार का असर दुनिया पर28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार शंघाई शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त गिरावट27 फ़रवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||