|
चीनी शेयर बाज़ार का असर दुनिया पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को आई ज़बर्दस्त गिरावट का प्रभाव दुनिया भर के स्टॉक मार्केट पर पड़ रहा है और अमरीकी सरकार ने कहा है कि वो इस स्थिति पर नज़र रखे हुए है. शंघाई स्टॉक एकस्चेंज में मंगलवार को आई गिरावट का लंदन के फ़ुट्सी और अमरीका के डाउ जोंस पर भी प्रभाव पड़ा और ये बहुत कम अंकों पर बंद हुई है. ताज़ा जानकारी के मुताबिक लंदन की स्टॉक मार्किट में बुधवार सुबह प्रारंभिक व्यापार में लगभग सौ अंकों की गिरावट आई है. ऑस्ट्रेलिया में जब सुबह स्टॉक मार्किट खुली तो शेयरों में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गई. वाशिंगटन में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता ने कहा है कि राष्ट्रपति के आर्थिक सलाहकार इस पर नज़र रखे हुए हैं और अमरीकी अर्थव्यवस्था पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा. ग्यारह सितंबर जैसी गिरावट मंगलवार को अमरीका के न्यूयॉर्क के डाउ जोंस सूचकाँक में तीन प्रतिशत की गिरावट देखी गई. ग्यारह सितंबर 2001 के हमलों में बाद डाउ जोंस में पहली बार इतनी गिरावट पाई गई है. इससे पहले यूरोप और एशिया के बाज़ारों को इससे काफ़ी नुकसान हुआ है. पिछले कुछ वर्षों में चीन का तेज़ी से आर्थिक विकास हुआ है और सरकार ने अपने कई महत्वपूर्ण कंपनियों के शेयर बेचे हैं. हालांकि अब चीन की सरकार इस वृद्धि पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रही है और कई निवेशकों को डर है कि इसका अर्थ कड़े नियम लगाना होगा जिसका प्रभाव स्टॉक मार्केट में होने वाले निवेश पर पड़ सकता है. निवेशकों को चिंता है कि आने वाले दिनों में चीन में ब्याज़ दरें भी बढ़ाई जाएंगी ताकि क़ीमतों में बढ़ोतरी को रोका जा सके और इसका नुकसान उन कंपनियों को होगा जिन्होंने चीन में काफी निवेश किया है. | इससे जुड़ी ख़बरें 'रिश्वतख़ोरी में भारत और चीन अव्वल'04 अक्तूबर, 2006 | कारोबार चीन में घूसखोरों की शामत24 अक्तूबर, 2006 | कारोबार चीन के धनी लोगों की संपत्ति में वृद्धि03 नवंबर, 2006 | कारोबार शेयरों में निवेश पर लगाम लगाएगा चीन06 फ़रवरी, 2007 | कारोबार शंघाई शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त गिरावट27 फ़रवरी, 2007 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||