BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 24 अक्तूबर, 2006 को 11:25 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चीन में घूसखोरों की शामत
घूस
चीन में घूसखोरों के खिलाफ़ जोरदार अभियान चलाया गया है
चीन में सरकार ने घूसखोरों के ख़िलाफ़ ज़ोरदार अभियान चलाया है और हज़ारों की संख्या में अधिकारियों को दंडित किया गया है.

चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआ के अनुसार इस साल के शुरुआती आठ महीनों में ही लगभग 17 हज़ार अधिकारियों को भ्रष्टाचार के आरोपों में दंडित किया गया है.

घूसखोरों को सज़ा देने का यह आँकड़ा शंघाई में सरकार के पेंशन कोष में घोटाले की ख़बरों के बीच सामने आया है.

हाल ही में दो अधिकारियों को इस घोटाले के सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के अनुसार संपत्ति निरीक्षण और प्रशासनिक आयोग ने लिंग बाओहेंग और वू होंगमेई से इस सिलसिले में पूछताछ की है.

शिन्हुआ के मुताबिक वर्ष 2003 की शुरुआत से चलाए गए इस अभियान में 67 हजार 505 भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित किया गया है.

 सज़ा का ये आँकड़ा बताता है कि देश का कानून भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए कृतसंकल्प है
वांग झेनचुवान, लोक अभियोजक

लोक अभियोजक वांग झेनचुवान के हवाले से कहा गया है, “सज़ा का ये आँकड़ा बताता है कि देश का कानून भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाने के लिए कृतसंकल्प है.”

चीन की कम्युनिस्ट सरकार को डर है कि देश में बढ़ रही भ्रष्टाचार की जड़ें उसके शासन को कमजोर कर सकतीं हैं.

शंघाई घोटाला

देश की कारोबारी राजधानी शंघाई में लाखों डॉलर के पेंशन कोष के कथित दुरुपयोग की जाँच का मामला चीन में इन दिनों सुर्ख़ियों में है.

इस घोटाले में अब तक कई वरिष्ठ अधिकारियों और व्यवसायियों समेत 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है.

श्रम और सामाजिक सुरक्षा प्रमुख झू जुनेई को बर्ख़ास्त कर दिया गया है. साथ ही कम्युनिस्ट पार्टी के शहर के शीर्ष नेता चेन लियांगयू को भी पद से हटा दिया गया है.

देश के सबसे अमीर शख़्स झांग रोंगुन को भी इस सिलसिले में गिरफ़्तार किया गया है.

पेंशन कोष का उपयोग ग़ैरकानूनी ऋण बाँटने, रीयल स्टेट और इन्फ्रास्ट्रक्चर सौदों के लिए किया गया.

इससे जुड़ी ख़बरें
क्या भारत कम भ्रष्ट है?
28 अगस्त, 2002 | पहला पन्ना
हर साल 10 खरब रुपए की रिश्वत!
09 दिसंबर, 2004 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>