BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 10 दिसंबर, 2003 को 15:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भ्रष्टाचार पर प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समझौता
मेक्सिको के राष्ट्रपति
मेक्सिको के राष्ट्रपति समझौते पर दस्तख़त कर चुके हैं

संयुक्त राष्ट्र के सौ से अधिक सदस्य इस सप्ताह मैक्सिको में भ्रष्टाचार पर एक महत्वपूर्ण समझौते पर दस्तख़त करेंगे.

इन देशों में भारत भी शामिल है.

इसे पहला ऐसा अंतरराष्ट्रीय समझौता बताया जा रहा है जिसे क़ानूनी मान्यता हासिल होगी और जिसका उद्देश्य भ्रष्ट अधिकारियों की शिनाख़्त और अवैध धनराशि की बरामदगी होगा.

मैक्सिको के मेरीदा शहर में जारी तीन-दिवसीय सम्मेलन में अब तक अमरीका और मैक्सिको इस समझौते पर दस्तख़त कर चुके हैं.

इस समझौते की शर्तों पर अक्तूबर में सहमति हो गई थी लेकिन यह तभी अमल में आएगा जब तीस देश इसका अनुमोदन कर देंगे.

 राष्ट्रों को अपने यहाँ रिश्वतख़ोरी, काला धन और सत्ता के दुरुपयोग को आपराधिक गतिविधियाँ क़रार देना होगा और बरामद किया गया सामान उन देशों को लौटाना होगा जहाँ से माल चुराया गया है या उसकी तस्करी हुई है

समझौते के प्रावधान

संयुक्त राष्ट्र के क़ानूनी मामलों के निदेशक हैंस कोरेल का कहना है कि मंगलवार तक 43 देशों ने इस पर हस्ताक्षर कर दिए थे.

भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ समझौते के तहत राष्ट्रों को अपने यहाँ रिश्वतख़ोरी, काला धन और सत्ता के दुरुपयोग को आपराधिक गतिविधियाँ क़रार देना होगा.

पहली बार इसमें इस तरह के प्रावधान हैं जिनके तहत इस पर दस्तख़त करने वालों को बरामद किया गया सामान उन देशों को लौटाना होगा जहाँ से माल चुराया गया है या उसकी तस्करी हुई है.

समझौते के तहत सरकारी अधिकारियों को विदेशी बैंकों में खातों की जानकारी देनी होगी और उनकी संपदा की लगातार निगरानी की जाएगी.

बीबीसी की मैक्सिको संवाददाता क्लेयर मार्शल का कहना है कि इस समझौते का मक़सद यह है कि विकासशील देश भ्रष्टाचार को समाज का एक अनिवार्य अंग मानने के बजाय उसके ख़िलाफ़ कार्रवाई करें.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>