|
शंघाई शेयर बाज़ार में ज़बरदस्त गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के मुख्य शेयर बाज़ार में मंगलवार को नौ फ़ीसदी की ज़बरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. पिछले दस सालों के दौरान शंघाई शेयर बाज़ार में किसी एक दिन में ये सबसे बड़ी गिरावट है.इससे निवेशकों को करीब दस करोड़ डॉलर का नुकसान हुआ है. अभी एक दिन पहले सोमवार को ही शंघाई शेयर बाज़ार का सूचकांक पहली बार तीन हज़ार अंक के ऊपर पहुँच गया था. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि कुछ लोगों ने सोमवार को हुए ज़बरदस्त फ़ायदे को भुनने की कोशिश की है और इसी वजह से सूचकांक में इतनी गिरावट आई. इस गिरावट के बाद शेयर बाज़ार उसी स्थिति में आ गया है जहाँ वो दो हफ़्ते पहले तक था. शंघाई शेयर बाज़ार में सूचकांक पिछले साल एक सौ तीस प्रतिशत ऊपर चला गया था यानी शेयरों के भाव दोगुने से भी अधिक हो गए थे. शेयरों से मिलने वाले मुनाफ़े को देखते हुए चीन में शेयरों में निवेश करना लोगों में आम चलन हो गया है. चीन सरकार ने इस बात को लेकर चिंता जताई है कि शेयरों के भाव बेक़ाबू हो रहे हैं और उनकी कीमतें बढ़ा-चढ़ाकर बताई जा रही हैं. चीन के सरकारी बैंक पीपुल्स बैंक ऑफ़ चाइना घोषणा कर चुका है कि वो उधार लेकर शेयर बाज़ार में पैसे लगाने की प्रवृत्ति पर रोक लगाने के लिए कुछ सख़्त क़दम उठाएगा. | इससे जुड़ी ख़बरें सर्वेक्षण में उत्साह के साथ चेतावनी भी27 फ़रवरी, 2007 | कारोबार शेयरों में निवेश पर लगाम लगाएगा चीन06 फ़रवरी, 2007 | कारोबार महँगाई पर निगरानी के लिए विशेष सेल22 फ़रवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||