|
सेंसेक्स में 471 अंकों की गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशिया के विभिन्न बाज़ारों में गिरावट का असर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज पर भी सोमवार को दिखा. बाज़ार खुलते ही आधे घंटे में सेंसेक्स 541 अंक गिरा और दिन का कारोबार ख़त्म होते-होते ये 471 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ. दुनिया भर में पिछले कुछ दिनों में स्टॉक मार्केट में तेज़ी से गिरावट आई है और इसका असर अब भारतीय बाज़ारों पर भी दिखने लगा है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज सोमवार को एक समय करीब चार प्रतिशत गिरकर 12,344 से नीचे चला गया था जो कि पिछले पांच महीनों में सबसे कम है. मुंबई स्टॉक एक्सचेंज के साथ ही निफ्टी में भी गिरावट दर्ज़ की गई. शेयर दलालों का कहना है कि पिछले दिनों अमरीका के शेयर मार्केटों में आई गिरावट का असर अब धीरे धीरे एशिया के बाज़ारों पर भी पड़ रहा है. अन्य बाज़ार उधर जापान के निक्कई में जून के बाद से सबसे खराब दिन रहा. चीन में शंघाई में शेयर बाज़ार में 3.5 फ़ीसदी की गिरावट आई, जबकि ताइवान में 3.7 फ़ीसदी. ब्रिटेन का फ़ूट्सी 100 में भी अब तक 1.9 फ़ीसदी की गिरावट देखी जा रही है. शेयर बाज़ार के लुड़कने का का दौर पिछले हफ़्ते चीन के शेयर बाज़ार में आई ज़बरदस्त गिरावट के बाद शुरु हुआ. इससे अमरीकी अर्थव्यवस्था में आशंका का माहौल बन गया. | इससे जुड़ी ख़बरें बजट की ख़ास बातें एक नज़र में 28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार रक्षा बजट में फिर बड़ी बढ़ोत्तरी28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार शेयरों में निवेश पर लगाम लगाएगा चीन06 फ़रवरी, 2007 | कारोबार नेशनल एक्सचेंज में अमरीकी हिस्सेदारी10 जनवरी, 2007 | कारोबार केयर्न भारतीय बाज़ार से पूँजी उगाहेगी18 दिसंबर, 2006 | कारोबार शेयर बाज़ार की चमक फीकी पड़ी12 दिसंबर, 2006 | कारोबार सेंसेक्स पर विदेशी बाज़ारों का असर30 नवंबर, 2006 | कारोबार सेंसेक्स ने पार किया 13 हज़ार का आँकड़ा30 अक्तूबर, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||