BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बाज़ार को नहीं भाया बजट, सेंसेक्स लुढका
बीएसई
ऑटो क्षेत्र को आम बजट में किसी तरह की राहत न मिलने से ऑटो कंपनियों के शेयर गिरे
विदेशी शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के आम बजट में नए कर प्रस्तावों से सेंसेक्स भारी बिकवाली के दबाव में औंधे मुंह आ गिरा और 540.74 अंक गिरकर 13 हज़ार के नीचे बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 149 अंकों की लुढ़ककर 3745.30 पर बंद हुआ.

आम बजट में सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र के लिए चल रही कर छूटों को सपाप्त किए जाने की दिशा में सकारात्मक संकेत नहीं मिलने और सीमेंट में उत्पाद शुल्क बढ़ाए जाने से भी बाज़ार पर असर पड़ा.

इसके अलावा कंपनियों द्वारा अपने शेयरधारकों को वितरित किए जाने वाले लाभांश पर भी कर बढ़ोत्तरी के प्रस्तावों पर भी बाज़ार में चिंताएं जताई जा रही हैं.

बजट की मार

दरअसल बुधवार को बजट भाषण शुरू होने से पहले ही शेयर बाज़ार विदेशी शेयर बाज़ारों में भारी गिरावट की ख़बरों से दबे हुए थे और रही सही कसर चिदंबरम की घोषणाओं ने पूरी कर दी.

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज का सेसेंक्स मंगलवार के 13478.83 अंक की तुलना में 13045.12 अंक पर खुला और फिर निरंतर उठापटक बनी रही.

सेंसेक्स 13298.52 अंक तक चढ़ा, लेकिन बिकवाली के दबाव में टूटता हुआ 12800.91 तक गिरने के बाद दिन का कारोबार खत्म होने तक 12938 अंक पर टिक गया.

एनएसई का निफ्टी 3745.30 अंक पर 3.82 प्रतिशत अर्थात 148.60 अंक नीचे आया

शेयर बाज़ार की शुरुआत काफी ख़राब रही और ब्लू चिप कंपनियों और खुदरा कारोबारियों की लिवाली के कारण संसद में आम बजट पेश होने से पहले ही 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का संवेदी सूचकांक के गिरने का सिलसिला शुरू हो गया था.

ऑटो उद्योग में उत्पाद शुल्क में कोई राहत नहीं मिलने से बजाज ऑटो, हीरो होंडा, मारूति उद्योग और टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट दर्ज़ की गई.

शंघाई की मार

उल्लेखनीय है कि शंघाई स्टॉक एक्सचेंज में मंगलवार को आई गिरावट का दुनियाभर के शेयर बाज़ारों पर असर पड़ा है.

ब्रिटेन के एफटीएसई और अमरीका के डाउ जोन्स पर भी प्रभाव पड़ा और ये निचले स्तर पर बंद हुए.

ऑस्ट्रेलिया में भी बाज़ार खुलने के साथ-साथ शेयरों के दाम में गिरावट का सिलसिला चल पड़ा और सूचकांक में तीन प्रतिशत की गिरावट दर्ज़ की गई.

इससे जुड़ी ख़बरें
बजट की ख़ास बातें एक नज़र में
28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार
शेयर बाज़ार की चमक फीकी पड़ी
12 दिसंबर, 2006 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>