BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 28 फ़रवरी, 2007 को 10:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ारों में दूसरे दिन भी हड़बड़ी
जापान का शेयर बाज़ार
चीन के शेयर बाज़ार में हलचल का असर दुनिया भर में पड़ा है
चीन के शंघाई शेयर बाज़ार में मंगलवार को आई ज़बर्दस्त गिरावट का प्रभाव दुनिया भर के शेयर बाज़ारों पर दूसरे दिन बुधवार को भी नज़र आया है और ब्रिटेन, एशियाई और यूरोपीय शेयर बाज़ारों में बड़ी हलचल देखी गई है.

ब्रिटेन के फ़ुटसी (एफ़टीएसई) -100 शेयर बाज़ार के सूचकाँक में बुधवार को शुरूआती कारोबार में 1.6 प्रतिशत की गिरावट आई. मंगलवार को इसमें 2.3 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी.

फ्रांस के कैक सूचकाँक में दो प्रतिशत की गिरावट देखी गई है. बुधवार को सुबह पूरे एशिया और ऑस्ट्रेलिया में भी तमाम शेयर बाज़ारों में गिरावट आई.

निवेशक चीन और अमरीका में आर्थिक और आय वृद्धि की स्थिति पर सवाल उठा रहे हैं, ख़ासतौर से बहुत से सूचकाँकों में जब रिकॉर्ड स्तर तक गिरावट दर्ज की गई है.

बुधवार को फ़ुट्सी में शुरूआती कारोबार में कुछ गिरावट हुई लेकिन थोड़ी ही देर बाद उसमें कुछ सुधार हुआ और 54.5 का सुधार आने के बाद वह 6231.60 अंक पर रुका.

जापान में निक्की शेयर बाज़ार 225 के सूचकाँक 515.8 अंकों की गिरावट के साथ 17,604.1 पर बंद हुआ. हाँगकाँग के हैंग सेंग सूचकाँक में 431.3 अंकों की गिरावट आई और यह 19,716.5 पर रुका.

गिरावट का दौर

बहुत से निवेशक इस सवाल का सामना कर रहे हैं कि अर्थव्यवस्थाओं और शेयर बाज़ारों में हलचल का यह दौर और कितने समय तक जारी रहेगा.

शेयर बाज़ारों में बिकवाली का यह दौर तब शुरू हुआ जब चीन सरकार ने ग़ैरक़ानूनी शेयर कारोबार को रोकने की कोशिश की और घोषणा की कि शेयर बाज़ार से होने वाली आमदनी पर पूंजी कर लगाया जा सकता है जिसके बाद लोगों ने शेयर बेचना शुरू कर दिया.

इससे चीन के शंघाई सूचकाँक में मंगलवार को नौ प्रतिशत की गिरावट देखी गई जो पिछले एक दशक में सबसे ख़राब दिन था. चीन के शेयर बाज़ार में हुई इस हलचल का असर यूरोप और अमरीका के शेयर बाज़ारों पर भी पड़ना शुरू हो गया.

बहुत से निवेशकों के लिए हाल के समय में चीन का शेयर बाज़ार काफ़ी आकर्षक रहा है और चीन का मुख्य शेयर सूचकाँक पिछले एक साल में लगभग दोगुना हो गया है.

उधर एशिया के जापान जैसे शेयर बाज़ारों में भी काफ़ी उछाल आ रहा है और वह सात साल के समय में सबसे ऊपर है. जानकारों का कहना है कि शेयरों की ख़रीद-फ़रोख़्त से काफ़ी फ़ायदा हुआ होगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
भारतीय अर्थव्यवस्था: एक नज़र
24 फ़रवरी, 2007 | कारोबार
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>