BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 09 अक्तूबर, 2007 को 12:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
शेयर बाज़ार ने 18 हज़ार का रिकॉर्ड बनाया
बीएसई
भारतीय शेयर बाज़ार में भारी उतार चढ़ाव चल रहा है
भारतीय शेयर बाज़ार एक के बाद एक रिकॉर्ड स्थापित करता जा रहा है.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयर आधारित सेंसेक्स ने मंगलवार को 18 हज़ार का स्तर पार कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया. सेंसेक्स मंगलवार को 18280 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स को 1000 अंक की दूरी तय करने में केवल नौ कारोबारी सत्र लगे.

इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 26 सितंबर को 17,000 को पार कर गया था.

सूचना तकनीक और रिफ़ाइनरी क्षेत्र के शेयरों में तेज़ी के कारण सेंसेक्स 788 अंक के उछाल के साथ 18280 पर बंद हुआ.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 154 अंक के उछाल के साथ 5,239 अंक तक पहुँच गया.

सेंसेक्स का सफ़र

इससे पहले मार्च, 2006 में सेंसेक्स ने महज 19 दिनों में ही 11000 से 12000 तक का सफ़र तय किया था.

 दिलचस्प तथ्य यह है कि बाज़ार ने राजनीतिक अस्थिरता के प्रति उदासीनता का रुख़ अपनाया है.
डॉक्टर आलोक पुराणिक, बाज़ार विशेषज्ञ

बाज़ार विश्लेषक डॉक्टर आलोक पुराणिक का कहना है कि अर्थव्यवस्था की बुनियादी बातों में कोई परिवर्तन नहीं आया है लेकिन बाज़ार में तरलता बढ़ी है.

डॉक्टर पुराणिक का कहना था कि विदेशी संस्थागत निवेश में भी बढोत्तरी हुई है, साथ ही घरेलू बचत का पैसा भी बाज़ार में आ रहा है.

उनका कहना है कि एक दिलचस्प तथ्य यह है कि बाज़ार ने राजनीतिक अस्थिरता के प्रति उदासीनता का रुख़ अपनाया है.

डॉ पुराणिक की सलाह है कि छोटे निवेशकों को सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि बाज़ार में भारी उतार चढ़ाव आने की संभावना है.

शेयर बाज़ारगिरावट रोकने की पहल
एशियाई शेयर बाज़ारों में जारी गिरावट पर रोक लगाने के लिए पहल.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>