|
शेयर बाज़ार ने 18 हज़ार का रिकॉर्ड बनाया | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ार एक के बाद एक रिकॉर्ड स्थापित करता जा रहा है. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयर आधारित सेंसेक्स ने मंगलवार को 18 हज़ार का स्तर पार कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया. सेंसेक्स मंगलवार को 18280 के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स को 1000 अंक की दूरी तय करने में केवल नौ कारोबारी सत्र लगे. इससे पहले बीएसई का सेंसेक्स 26 सितंबर को 17,000 को पार कर गया था. सूचना तकनीक और रिफ़ाइनरी क्षेत्र के शेयरों में तेज़ी के कारण सेंसेक्स 788 अंक के उछाल के साथ 18280 पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ़्टी 154 अंक के उछाल के साथ 5,239 अंक तक पहुँच गया. सेंसेक्स का सफ़र इससे पहले मार्च, 2006 में सेंसेक्स ने महज 19 दिनों में ही 11000 से 12000 तक का सफ़र तय किया था. बाज़ार विश्लेषक डॉक्टर आलोक पुराणिक का कहना है कि अर्थव्यवस्था की बुनियादी बातों में कोई परिवर्तन नहीं आया है लेकिन बाज़ार में तरलता बढ़ी है. डॉक्टर पुराणिक का कहना था कि विदेशी संस्थागत निवेश में भी बढोत्तरी हुई है, साथ ही घरेलू बचत का पैसा भी बाज़ार में आ रहा है. उनका कहना है कि एक दिलचस्प तथ्य यह है कि बाज़ार ने राजनीतिक अस्थिरता के प्रति उदासीनता का रुख़ अपनाया है. डॉ पुराणिक की सलाह है कि छोटे निवेशकों को सावधान रहने की ज़रूरत है क्योंकि बाज़ार में भारी उतार चढ़ाव आने की संभावना है. |
इससे जुड़ी ख़बरें सत्रह हज़ार पार कर लौटा सेंसेक्स26 सितंबर, 2007 | कारोबार सेंसेक्स 16 हज़ार के रिकॉर्ड स्तर पर19 सितंबर, 2007 | कारोबार सेंसेक्स ने लगाया 643 अंकों का गोता16 अगस्त, 2007 | कारोबार तेल की क़ीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचीं12 सितंबर, 2007 | कारोबार महँगाई दर 16 माह के न्यूनतम स्तर पर08 सितंबर, 2007 | कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था में आई और तेज़ी31 अगस्त, 2007 | कारोबार गेहूँ के दाम सर्वाधिक ऊँचाई पर24 अगस्त, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||