|
चिदंबरम ने बजट प्रक्रिया की शुरुआत की | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम सोमवार से बजट के संबंध में सलाह मशविरा शुरू कर रहे हैं. सबसे पहले उन्होंने कृषि क्षेत्र के लोगों को सलाह के लिए आमंत्रित किया है. दरअसल बजट पर वित्त मंत्रालय की नियमित बैठकों में वित्त सचिव, राजस्व सचिव, व्यय सचिव, बैंकिंग सचिव, संयुक्त सचिव (बजट) के अलावा केंद्रीय सीमा एवं उत्पाद शुल्क बोर्ड के अध्यक्ष हिस्सा लेते हैं. वित्तमंत्री को बजट पर मिलने वाले योजनाओं और व्ययों के सुझाव वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग को भेज दिए जाते हैं जबकि टैक्स से जुड़े सारे सुझाव वित्त मंत्रालय की टैक्स रिसर्च यूनिट (टीआरयू) को भेजे जाते हैं. इस यूनिट का प्रमुख एक संयुक्त सचिव स्तर का अधिकारी होता है जो प्रस्तावों और सुझावों के अध्ययन के बाद यह यूनिट कोर ग्रुप को अपनी सिफ़ारिशें भेजती है. पूरा बजट निर्माण प्रक्रिया के समन्वय का काम वित्त मंत्रालय का संयुक्त सचिव स्तर का एक अधिकारी करता है. बजट के निर्माण से लेकर बैठकों के समय तय करने और बजट की छपाई तक सारे कार्य इसी अधिकारी के जरिए होते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें बजट की ख़ास बातें एक नज़र में 28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार 'सैस से आख़िरकार महंगाई बढ़ेगी' 28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार रुपया आए कहाँ से, जाए कहाँ रे!28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार बजट से यूपीए के सहयोगी भी नाख़ुश28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार चढ़ता गिरता भारतीय शेयर बाज़ार18 अक्तूबर, 2007 | कारोबार रक्षा बजट में फिर बड़ी बढ़ोत्तरी28 फ़रवरी, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||