BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 18 अक्तूबर, 2007 को 12:21 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
चढ़ता गिरता भारतीय शेयर बाज़ार
शेयर बाज़ार
एक हफ्ते में शेयर बाज़ार में काफ़ी उतार चढ़ाव हुआ है
भारतीय शेयर बाज़ार में विदेशी निवेश पर रोक लगाने संबंधी योजना की ख़बरों के बाद में एक बार फिर भारी गिरावट आई है.

गुरुवार को जब शेयर बाज़ार बंद हुआ तो उसमें चार प्रतिशत की गिरावट थी जबकि दिन में यह 19 हज़ार से अधिक अंकों तक चला गया था.

गुरूवार को बाज़ार शुरु हुआ 18,715 पर और दिन भर में 717 अंक गिरने के बाद 17,998 पर बंद हुआ. दिन में सेंसेक्स एक समय 19,198 तक पहुंच गया था.

बुधवार को एक समय ऐसा आया था जब इंडेक्स नौ प्रतिशत गिर गया था.

तब वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि किसी को चिंतित होने की ज़रुरत नहीं है.

इक्विटी मार्केट के जानकार अपूर्व साह कहते हैं कि निवेशकों में कुछ सरकारी प्रस्तावों के कारण अफ़रा तफ़री मच गई थी. वो कहते हैं कि आने वाले दिनों में मार्केट और गिर सकता है.

बुधवार को सेबी ( शेयर बाज़ार की नियामक संस्था ) ने पार्टिसिपेटरी नोट्स पर रोक संबंधी कुछ सिफ़ारिशें की थीं जिसके बाद बाज़ार गिर गया था.

चढ़ते गिरते बाज़ार के बारे में यह चिंता भी जताई जा रही है कि इसमें कुछ ऐसी फर्में निवेश कर रही हैं जो पंजीकृत नहीं हैं.

हालांकि इन सबके बावजूद वित्त मंत्री ने साफ़ कहा था कि विदेशी निवेश पर रोक नहीं लगाई जाएगी.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेंसेक्स के लिए काला सोमवार
11 दिसंबर, 2006 | कारोबार
शेयर बाज़ार में आई गिरावट
19 दिसंबर, 2006 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>