|
शेयर बाज़ार में आई गिरावट | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
एशियाई शेयर बाज़ार में आई मंदी का असर भारतीय शेयर बाज़ार में भी दिखा और मंगलवार को सेंसेक्स में 349 अंकों की गिरावट दर्ज की गई. शेयर बाज़ार में पिछले मंगलवार को भी 400 अंको की गिरावट आई थी. 30 शेयरों कें संवेदी सेंसेक्स में शुरुआती कारोबार के दौरान 493 अंकों की गिरावट आई. 11 दिसंबर के बाद से यह अब तक की सबसे बड़ी गिरावट थी. लेकिन बाद के कारोबार में बाज़ार कुछ संभला और आख़िर 349.08 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार बंद हुआ. जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स 13382.01 पर था. यह गिरावट 2.54 प्रतिशत की रही. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज यानी निफ्टी भी 2.46 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ. जिन शेयरों में गिरावट दर्ज की गई उनमें तेल, ऑटो, बैंकिग और टेक्नॉलॉजी आदि के शेयर थे. सेंसेक्स के 30 संवेदी शेयरों में एनटीपीसी को भारी नुक़सान हुआ जबकि हीरो होंडा अकेला शेयर था जो उछाल के साथ बंद हुआ. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार की चमक फीकी पड़ी12 दिसंबर, 2006 | कारोबार सेंसेक्स के लिए काला सोमवार11 दिसंबर, 2006 | कारोबार सेंसेक्स में गिरावट, 400 अंकों तक लुढ़का11 दिसंबर, 2006 | कारोबार सेंसेक्स ने 14000 का आँकड़ा छुआ05 दिसंबर, 2006 | कारोबार सेंसेक्स ने पार किया 13 हज़ार का आँकड़ा30 अक्तूबर, 2006 | कारोबार सेंसेक्स छह महीने में सबसे नीचे13 जून, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||