BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 05 दिसंबर, 2006 को 09:49 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सेंसेक्स ने 14000 का आँकड़ा छुआ
बीएसई- फ़ाइल फ़ोटो
मुंबई के बीएसई सेंसेक्स ने 14000 का आँकड़ा पार किया
भारत के बॉंम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) ने पहली बार 14000 का आँकड़ा पार किया है.

अभी कुछ महीने पहले ही बीएसई ने 13000 का आँकड़ा पार किया था.

मंगलवार सुबह दिन का कारोबार शुरू होते ही सेंसेक्स 14028.47 की रिकार्ड ऊँचाई पर खुला. लेकिन जल्द ही सूचकांक लुढ़क कर 13900 के आसपास मंडराने लगा.

शेयर कंपनी ब्रिक्स सिक्यूरिटीज़ में वरिष्ठ अधिकारी राहुल रेगे के अनुसार अर्थव्यवस्था की बुनियादी मज़बूती और शेयर बाज़ार में अधिक निवेश होने की वजह से बाज़ार में ये उछाल देखने को मिल रहा है.

शेयर बाज़ार में तेज़ी
 अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं. आज हम इस स्तर तक पहुँच गए हैं कि जहाँ कोई निराशा नहीं दिखाई देती. इसलिए बाज़ार में तेज़ी दिखाई दे रही है."
राहुल रेगे, शेयर बाज़ार के जानकार

राहुल रेगे ने बताया," पिछले तीन महीनों में विदेशी निवेशकों ने बाज़ार में काफ़ी पैसा लगाया है. रिस्क के बावजूद पहली बार पैसा लगाने वाले भी शेयर में बेधड़क निवेश कर रहे हैं."

राहुल रेगे ने कहा," पहले तो बाज़ार को चार-पाँच खिलाड़ी ही चला रहे थे और अच्छे परिणामों के लिए निवेशकों को इन्हीं पर पैसा लगाना पड़ता था.

लेकिन अब निवेशकों के आधार में व्यापक विस्तार हुआ है और अर्थव्यवस्था में भी सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं. आज हम इस स्तर तक पहुँच गए हैं कि जहाँ कोई निराशा नहीं दिखाई देती. इसलिए बाज़ार में तेज़ी दिखाई दे रही है."

इस साल (चार दिसंबर तक) जहाँ विदेशी संस्थागत निवेशकों ने भारतीय पूँजी बाज़ार में करीब 400 अरब रुपए का निवेश किया वहीं म्यूचुअल फ़ंड्स और निजी निवेशकों ने भी बाज़ार के इस उछाल में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>