|
नई ऊँचाई पर पहुँचा मुंबई शेयर बाज़ार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विदेशी निवेशकों की भारी ख़रीदारी के कारण मुंबई शेयर बाज़ार (बीएसई) का सूचकांक नई ऊँचाई पर पहुँच गया. बुधवार को सूचकांक 9648.08 अंक के ऐतिहासिक स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार के मुक़ाबले मुंबई शेयर बाज़ार के सूचकांक में 109 की बढ़ोत्तरी हुई. बुधवार को एक समय तो सूचकांक 9664 के स्तर तक पहुँच गया था लेकिन बाद में यह 9648 अंक पर बंद हुआ. बीएसई के साथ-साथ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी उछाल देखी गई. एनएसई भी रिकॉर्ड 2904 अंक पर बंद हुआ. बीएसई में आई उछाल में विदेशी निवेशकों के साथ-साथ खुदरा निवेशकों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और जम कर ख़रीदारी की. पिछले साल विदेशी निवेशकों ने मुंबई शेयर बाज़ार में क़रीब 11 अरब डॉलर का निवेश किया था जिसके कारण शेयर सूचकांक में 42 फ़ीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. इस साल के शुरू में भी यह प्रक्रिया जारी है. बाज़ार विशेषज्ञों को उम्मीद है कि मुंबई शेयर बाज़ार का सूचकांक अगले तीन सप्ताह में 10 हज़ार के स्तर को आसानी से पार कर जाएगा. बुधवार को मुंबई शेयर बाज़ार में जिन कंपनियों के शेयरों में उछाल आई. उनमें थीं- आईटीसी, इन्फ़ोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज़, सत्यम, टाटा मोटर्स, एसबीआई, एनटीपीसी, टीसीएस, विप्रो, एलएंडटी, एचडीएफ़सी, भेल, बजाज ऑटो, एसीसी और ग्राज़िम. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार 8800 के ऐतिहासिक स्तर पर04 अक्तूबर, 2005 | कारोबार निवेशकों को आश्वस्त करने के प्रयास23 सितंबर, 2005 | कारोबार गिरावट के बाद संभला शेयर बाज़ार21 सितंबर, 2005 | कारोबार मारुति के 8 फ़ीसदी शेयरों का विनिवेश02 सितंबर, 2005 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||