|
सेंसेक्स 9000 के नए शिखर के पार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पिछले कुछ महीनों से लगातार ऊपर जा रहा सेंसेक्स का ग्राफ़ सोमवार को एक नई ऊँचाई तक पहुँचा और 9000 के आँकड़े को पार कर गया. विदेशी संस्थागत निवेशकों की भारी लिवाली के बाद बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में आँकड़ा 9005.63 तक पहुँच गया. हालांकि बाद में यह 8994.94 अंकों पर आकर बंद हुआ. सोमवार का शीर्ष सूचकांक शनिवार के बंद 8889.03 के मुक़ाबले 116.60 अंक अधिक था. समाचार एजेंसियों के मुताबिक़ सोमवार को शेयर बाज़ार 8905.68 के साथ शुरु हुआ था लेकिन विदेशी संस्थागत निवेशकों के अलावा स्थानीय ऑपरेटरों और खुदरा निवेशकों ने भी जमकर ख़रीददारी की. उल्लेखनीय है कि विदेशी संस्थागत निवेशकों ने गुरुवार को शेयरों में 461.40 करोड़ की ख़रीददारी की थी इसके बाद नवंबर माह में उनका निवेश 3487 करोड़ तक पहुँच गया था. सोमवार को सेंसेक्स की ऊँची उड़ान में जिन कंपनियों की अहम भूमिका थी उनमें इंफ़ोसिस, रिलायंस इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड, रिलायंस एनर्जी, एलएंडटी, ग्रासिम, भेल, बजाज ऑटो, विप्रो, टाटा पॉवर, ओएनजीसी, सत्यम, टाटा मोटर्स, एसबीआई और मारुति उद्योग प्रमुख हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें शेयर बाज़ार रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचा25 नवंबर, 2005 | कारोबार निवेशकों को आश्वस्त करने के प्रयास23 सितंबर, 2005 | कारोबार 'शेयरों में फिर उछाल पर चिंताएँ निराधार'19 सितंबर, 2005 | कारोबार राजनीति में उलझा विनिवेश का अर्थशास्त्र20 अगस्त, 2005 | कारोबार शेयर बाज़ार पर भी रुक नहीं बरसात 03 अगस्त, 2005 | कारोबार रिलायंस शेयरों के साथ बाज़ार भी उछला20 जून, 2005 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||