BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 20 जून, 2005 को 06:54 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
रिलायंस शेयरों के साथ बाज़ार भी उछला
सेंसेक्स
संवेदी सूचकांक में उछाल का कारण रिलायंस के शेयरों का प्रदर्शन माना जा रहा है
अंबानी बंधुओं में बँटवारे के बाद कारोबार के पहले दिन न केवल रिलायंस के शेयरों के भाव ऊपर गए बल्कि सेंसेक्स ने 7000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर को भी पार कर गया.

रिलायंस कंपनियों में स्वामित्व के विवाद के शांतिपूर्ण निपटारे के बाद पहली बार जब कारोबार शुरू हुआ तो सेंसेक्स ऊपर जाने लगा.

आख़िर दोपहर में सूचकांक 7000.27 के स्तर पर चला गया जो इतिहास में पहली बार हुआ.

इससे पहले सेंसेक्स सबसे ऊँचे स्तर पर इस वर्ष नौ मार्च को गया था जब सेसेक्स 6,954.86 पर पहुँचा.

अंत में दिन के कारोबार की समाप्ति पर सेंसेक्स फिर नीचे जाना शुरू हुआ और अंततः 6,954.86 अंक पर बंद हुआ जो पिछले शुक्रवार से 1.14 प्रतिशत ऊपर था.

समझा जा रहा है कि सेंसेक्स में ये वृद्धि रिलायंस ग्रुप के शेयरों में आए उछाल के बाद ही हुई.

रिलायंस उद्योग समूह के शेयर की कीमत शुक्रवार को 600.85 रूपए थी लेकिन सोमवार को इसका भाव 629.10 रूपए पर जाकर बंद हुआ.

वहीं रिलायंस एनर्जी के शेयर की कीमत शुक्रवार को 591.25 रूपए थी जो सोमवार को कुछ ही देर के कारोबार में 635.50 रूपए तक चली गई.

रिलायंस के अलावा सत्यम कंप्यूटर्स, विप्रो, ओएनजीसी, रैनबैक्सी, एलएंडटी, आईटीसी, इंफ़ोसिस टेक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंडाल्को, एचडीएफ़सी बैंक, डॉक्टर रेड्डीज़ लैब और बजाज ऑटो के शेयरों के भाव भी ऊपर गए.

रिलायंस

इससे पहले रिलायंस समूह में बँटवारे के बाद अनिल अंबानी ने रविवार को अपने हिस्से में आई तीनों कंपनियों को मिलाकर उनका नाम अनिल धीरूभाई अंबानी एंटरप्राइज़ेज़ रखने की घोषणा की.

साथ ही अनिल अंबानी ने रिलायंस एनर्जी और रिलायंस कैपिटल के लिए 3000 करोड़ रूपए के विस्तार की एक योजना की भी घोषणा की.

समझौते के अनुसार अनिल अंबानी को रिलायंस एनर्जी, रिलायंस कैपिटल और रिलायंस इंफ़ोकॉम का दायित्व सौंपा गया है.

वहीं मुकेश अंबानी के हिस्से में तेलशोधन कंपनी रिलायंस समूह और पेट्रोकेमिकल कंपनी आईपीसीएल आई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>