|
शेयर बाज़ार 8800 के ऐतिहासिक स्तर पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारतीय शेयर बाज़ार में गिरावट के कोई संकेत नज़र नहीं आ रहे हैं. मंगलवार को सेंसेक्स 8800 के रिकॉर्ड स्तर को पार कर गया. पिछले कुछ दिनों से सेंसेक्स 8700 के स्तर के आसपास रहा है. लेकिन पहली बार वह 8800.24 के ऐतिहासिक स्तर पर पहुँचा पाया है. हालांकि ऐसे संकेत मिल रहे थे कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की गतिविधियों में कमी आई है. लेकिन जानकारों का कहना है कि कंपनियों के दूसरी तिमाही के अच्छे नतीज़ों के कारण सेंसेक्स एक बार फिर तेज़ी पर है. ऑटोंमोबाइल. सीमेंट, बैंकिंग, इंजीनियरिंग, उर्वरक, तकनीकी, ढांचागत, मीडिया और सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों के शेयरों में तेज़ी देखी गई. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली की ख़बरें आ रही हैं और 30 सितंबर को ही उनकी ओर से 37 करोड़ की बिकवाली की गई. सोमवार को शेयर बाज़ार 8697 पर बंद हुआ था लेकिन मंगलवार को यह 8770.77 के स्तर पर खुला और जल्द ही 8800.24 पर पहुँच गया. इधर भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) ने अच्छी खरीफ़ फसल और उद्योग जगत की अच्छे नतीज़ों को देखते हुए 7.3 प्रतिशत की आर्थिक वृद्धि दर की संभावना व्यक्त की है. शेयर विशेषज्ञों का कहना है कि निवेशक एक बार फिर मझोली और छोटी कंपनियों पर ज़्यादा ध्यान दे रहे हैं. ग़ौरतलब है कि कुछ समय पहले ऐसी ख़बरें आईं थीं कि सरकार शेयर बाज़ार की बढ़त को लेकर चिंतित हैं और उस पर नज़र रखे हुए है. इसके बाद शेयर बाज़ार में गिरावट आ गई थी. लेकिन सरकार ने उन ख़बरों को आधारहीन करार दिया था. उसके बाद से शेयर बाज़ार में एक बार फिर तेज़ी का रुख़ है. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||