BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मित्र को भेजेंकहानी छापें
तीन सौ अंक नीचे लुढ़का सेंसेक्स
मुम्बई शेयर बाज़ार
सेंसेक्स ने सोमवार को ही 19 हजार का आंकड़ा पार किया था
भारतीय शेयर बाज़ार बुधवार को रिकॉर्ड शुरुआती गिरावट के बाद दिन में थोड़ा संभल गए.

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स तीन सौ से ज्यादा अंको की गिरावट के साथ बंद हुआ.

सेंसेक्स 336.04 अंक यानी 1.76 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 18715.82 अंकों पर बंद हुआ जबकि राष्ट्रीय स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक निफ्टी 108.75 यानी 1.92 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 5559.30 के आंकड़े पर बंद हुआ.

बाज़ार को संभालने में सूचना तकनीकी और दूरसंचार के शेयरों का अहम किरदार रहा. टीसीएस, रिलायंस, भारती एअरटेल, सत्यम, इनफ़ोसिस जैसी कंपनियों की मज़बूती ने बाज़ार को सहारा दिया.

जब कि आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, एसीसी सीमेंट, एसबीआई और रिलायंस एनर्जी जैसे शेयर औंधे मुँह गिरे.

इससे पहले सुबह 30 शेयरों वाला सेंसेक्स जैसे ही खुला उसमें भारी गिरावट आनी शुरू हो गई और पाँच मिनट में ही यह औँधे मुंह गिरते हुए 1743 अंक गिर गया.

गिरावट की रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि बाज़ार को एक घंटे के लिए बंद करना पड़ा.

सेंसेक्स के इतिहास में यह एक दिन के कारोबार में अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है.

बाज़ार के जानकारों का मानना है कि भारतीय प्रतिभूति विनिमय बोर्ड यानी सेबी की विदेशी संस्थागत निवेशकों पर सख़्ती के चलते ही बाज़ार में गिरावट का रुख रहा.

चिदंबरम का बयान

उधर, वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने शेयर धारकों को आश्वस्त किया था कि घबराने की फिलहाल कोई ज़रूरत नहीं है.

 अगर आप लोग बारीकी से देखेंगे तो पाएँगे कि सेबी और एनएसई में अधिकांश ख़रीदारी विदेशी संस्थागत निवेशक कर रहे हैं
पी चिदंबरम, वित्त मंत्री

उन्होंने कहा कि सरकार की पार्टिसिपेट्री नोट्स यानी भागीदारी परिपत्र को प्रतिबंधित करने की मंशा नहीं है और उम्मीद जताई कि दिन गुजरने के साथ-साथ बाज़ार की स्थिति में सुधार आएगा.

उन्होंने कहा, "अगर आप लोग बारीकी से देखेंगे तो पाएँगे कि सेबी और एनएसई में अधिकांश ख़रीदारी विदेशी संस्थागत निवेशक कर रहे हैं."

उन्होंने कहा कि यही वजह रही कि सेबी ने बाज़ार के हित में बाज़ार में सुधार के क़दम उठाए हैं और ये प्रयास दिन भर जारी रहेंगे.

वित्त मंत्री ने कहा कि सेबी के क़दम आम निवेशकों के हित में हैं और इसके दूरगामी परिणाम दिखाई देंगे.

मंगलवार को दुनियाभर के शेयर बाज़ारों में मंदी की ख़बरों के बीच इन्फोसिस, हिंदुस्तान लीवर और रिलायंस जैसी ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में भारी बिकवाली के कारण सेंसेक्स में हल्की गिरावट रही थी.

मंगलवार को सेंसेक्स 19051 अंक पर बंद हुआ था, जबकि निफ़्टी 5708 अंक की ऐतिहासिक ऊँचाई छूने के बाद कारोबारी सत्र खत्म होने पर 5668 अंक पर बंद हुआ था.

इससे जुड़ी ख़बरें
सेंसेक्स 15000 से नीचे गिरा
01 अगस्त, 2007 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>