|
भारतीय शेयर बाज़ारों में तेज़ी जारी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के शेयर बाज़ारों में तेज़ी का रुख़ जारी है. शुरुआती कारोबार में जहाँ सेंसेक्स में 198 अंकों का उछाल आया, वहीं निफ़्टी 4900 के स्तर को पार कर गया. सोमवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स कारोबार के पहले दो घंटे में ही 198 अंकों की उछाल के साथ 16763 के स्तर तक पहुँच गया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के सूचकांक निफ़्टी में भी तेज़ी रही और प्रमुख कंपनियों रिलायंस एनर्जी, भारती एयरटेल, रिलायंस एनर्जी, रिलायंस कम्युनिकेशन, आईसीआईसीआई बैंक, मारुति सुज़ुकी इंडिया, एनटीपीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयरों की लिवाली के समर्थन में निफ़्टी पहली बार 4900 के स्तर को पार कर गया. हालाँकि इंफ़ोसिस टेक्नोलॉजी के शेयरों में अप्रत्याशित गिरावट दर्ज की गई. यही हाल विप्रो, आईटीसी लिमिटेड, अंबुजा सीमेंट, टीसीएस और डॉ रेड्डी के शेयरों का भी रहा. सेंसेक्स शुक्रवार को 216 अंकों की उछाल के साथ 16564 अंक पर बंद हुआ था. मुद्रास्फीति बाज़ार विश्लेषकों के अनुसार मुद्रास्फीति की दर में कमी का असर बाज़ार पर भी हुआ है. यही वजह है कि रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर शुक्रवार को 2294 रुपए पर पहुँच गया था. वाणिज्य मंत्रालय के अनुसार मुद्रास्फीति की दर में फिर कमी आई है. ताज़ा आँकड़ों के मुताबिक यह 0.15 फ़ीसदी घटकर 3.79 प्रतिशत के स्तर पर आ गई है. यह पिछले 16 माह का सबसे न्यूनतम स्तर है. इससे पहले 15 अप्रैल, 2006 को महँगाई की दर 3.7 प्रतिशत पर थी. इस साल की शुरुआत में अनाज और कच्चे तेल की क़ीमतों में भारी वृद्धि के कारण महँगाई की दर छह फ़ीसदी के स्तर को छू गई थी, लेकिन 18 अगस्त को यह चार प्रतिशत से नीचे आ गई. |
इससे जुड़ी ख़बरें सेंसेक्स 16 हज़ार के रिकॉर्ड स्तर पर19 सितंबर, 2007 | कारोबार सेंसेक्स ने लगाया 643 अंकों का गोता16 अगस्त, 2007 | कारोबार तेल की क़ीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचीं12 सितंबर, 2007 | कारोबार महँगाई दर 16 माह के न्यूनतम स्तर पर08 सितंबर, 2007 | कारोबार भारतीय अर्थव्यवस्था में आई और तेज़ी31 अगस्त, 2007 | कारोबार गेहूँ के दाम सर्वाधिक ऊँचाई पर24 अगस्त, 2007 | कारोबार ब्याज़ दर में कमी से सुधरे शेयर18 अगस्त, 2007 | कारोबार इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||