|
सूचकांक शुक्रवार को भी गिरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
विदेशी निवेशकों के शेयरों की बिकवाली के दबाव में मुंबई शेयर बाज़ार में गिरावट का दौर शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा. यह बिकवाली सेबी के उन प्रस्तावों के बाद हुई जिसमें विदेशी धन नियंत्रित करने की बात कही गई थी. शुक्रवार को मुंबई सूचकांक में 438.41 अंकों की गिरावट हुई और पिछले तीन दिन में कुल गिरावट 1500 अंकों की दर्ज की गई. शुक्रवार को सूचकांक 2.4 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,559 अंकों पर बंद हुआ. इस गिरावट की वजह से लगभग 100 अरब डॉलर का नुक़सान हुआ. विशेषज्ञों का कहना है कि बाज़ारों में अभी कुछ और समय तक इस तरह माहौल रहने की संभावना है. एक आर्थिक विश्लेषक केतन करानी का कहना था, "निकट भविष्य के लिए तो यह हड़हबड़ाहट कही जा सकती है लेकिन दीर्घकालीन योजनाओं की नज़र में भारतीय बाज़ारों में धन का निवेश बढ़ेगा." शुक्रवार को जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई उनमें रिलायंस एनर्जी प्रमुख थी. रिलायंस इंडिया लिमिटेड ने गुरूवार को ही दूसरी तिमाही के नतीजे घोषित किए थे लेकिन शुक्रवार को उसे गिरावट का मुँह देखना पड़ा. इसी की वजह से सूचकाँक कुल मिलाकर 17,559.98 पर आ गया. राष्ट्रीय शेयर बाज़ार यानी निफ़्टी का सूचकाँक भी 135.70 गिरकर 5213.30 पर बंद हुआ और यह गिरावट कुल मिलाकर 2.54 रही. दिलचस्प बात ये रही कि अनिल अंबानी के समूह ने गिरावट का सामना तो किया है, उसके कुछ शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन भी किया. जिन अन्य कंपनियों के शेयरों ने अच्छा प्रदर्शन किया उनमें बजाज ऑटो भी एक थी. बजाज ऑटो ने शुक्रवार को ही तिमाही के नतीजे ज़ाहिर किए जो अच्छे रहे हैं. टाटा स्टील और तेल और प्राकृतिक गैस आयोग के शेयरों ने भी मुनाफ़ा कमाया. दूसरी तरफ़ बिरला की हिंडेलको, सुनील मित्तल भारती की एयरटेल, मारुति और एल एंड टी के शेयरों ने भी नुक़सान का मुँह देखा. गुरूवार को भारतीय शेयर बाज़ार में विदेशी निवेश पर रोक लगाने संबंधी योजना की ख़बरों के बाद में एक बार फिर भारी गिरावट आई थी. गुरुवार को जब शेयर बाज़ार बंद हुआ तो उसमें चार प्रतिशत की गिरावट थी जबकि दिन में यह 19 हज़ार से अधिक अंकों तक चला गया था. बुधवार को भी एक समय ऐसा आया था जब इंडेक्स नौ प्रतिशत गिर गया था. तब वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने कहा था कि किसी को चिंतित होने की ज़रुरत नहीं है. | इससे जुड़ी ख़बरें चढ़ता गिरता भारतीय शेयर बाज़ार18 अक्तूबर, 2007 | कारोबार रिकॉर्ड गिरावट के बाद संभला सेंसेक्स17 अक्तूबर, 2007 | कारोबार तीन सौ अंक नीचे लुढ़का सेंसेक्स17 अक्तूबर, 2007 | कारोबार तेल की क़ीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचीं16 अक्तूबर, 2007 | कारोबार सेंसेक्स ने 19 हज़ार का रिकॉर्ड बनाया15 अक्तूबर, 2007 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||