|
तेल की क़ीमतें रिकॉर्ड स्तर पर पहुँचीं | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे की तेल की क़ीमत रिकॉर्ड ऊँचाई तक जा पहुँची है. तुर्की और उत्तरी इराक़ के कुर्द विद्रोहियों के बीच जारी तनाव की वजह से पैदा हुई आशंका को इसकी वजह बताया जा रहा है. यूरोपीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत लगभग 88 डॉलर प्रति बैरल तक जा पहुँची है. तेल की क़ीमतों में तेज़ी इन ख़बरों के बाद आई है कि तुर्की ने उत्तरी इराक़ के एक कुर्द गाँव पर गोलाबारी की है. इस समय बाज़ार में तेल की सप्लाई माँग के मुक़ाबले थोड़ी कम ही है इसलिए किसी भी तरह की अप्रिय घटना होने पर तेल की क़ीमतें बढ़ना तय है. आशंका तुर्की की सरकार संसद में एक प्रस्ताव लाकर उत्तर इराक़ के कुर्द विद्रोहियों के ख़िलाफ़ सैनिक कार्रवाई की अनुमति माँग रही है. पिछले दिनों इराक़ी सीमा के निकट 13 तुर्क सैनिक कुर्दों के हमले में मारे गए थे. तुर्की का कहना है कि अलग कुर्द राष्ट्र की स्थापना की माँग करने वाले कुर्दिस्तान वर्कर्स पार्टी (केडब्ल्यूपी) के लगभग साढ़े तीन हज़ार विद्रोही सीमा पार उत्तरी इराक़ से अपनी गतिविधियाँ चला रहे हैं. जानकारों का कहना है कि अगर तुर्की ने इराक़ के उत्तरी इलाक़ों पर हमला किया तो तेल की आपूर्ति बाधित हो सकती है. वर्ष 2002 से लेकर अब तक अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की क़ीमत चार गुना तक बढ़ चुकी है क्योंकि मध्य पूर्व और अफ्रीका के तेल उत्पादक देशों में भारी अस्थिरता है जबकि भारत और चीन जैसे विकासशील देशों में तेल की माँग बहुत बढ़ गई है. जानकारों का कहना है कि जिस तेज़ी से माँग बढ़ रही है और आपूर्ति के बहुत बढ़ने की संभावना नहीं दिख रही है, उससे तो यही लगता है कि तेल की क़ीमतें ऊपर की ओर ही जाएँगी. अमरीका में सर्दियों के आते ही तेल की माँग बढ़ जाएगी क्योंकि इसका इस्तेमाल वहाँ हीटिंग के लिए किया जाता है, अमरीका दुनिया भर में तेल का सबसे बड़ा उपभोक्ता है. | इससे जुड़ी ख़बरें तेल क़ीमतें साल के सर्वोच्च स्तर पर23 मार्च, 2007 | कारोबार कच्चे तेल की क़ीमत में गिरावट जारी02 जनवरी, 2007 | कारोबार तेल उत्पादन में कटौती का फ़ैसला20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार इराक़ में तेल उत्पादन नई ऊँचाई पर26 जून, 2006 | कारोबार तेल की क़ीमतें चढ़ीं, शेयर बाज़ार लुढ़का14 जुलाई, 2006 | कारोबार पेट्रोल-डीज़ल महंगे, वामपंथी नाराज़05 जून, 2006 | कारोबार टैंकरों की हड़ताल से तेल की किल्लत29 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||