BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 जनवरी, 2007 को 08:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
कच्चे तेल की क़ीमत में गिरावट जारी
तेल उत्पादन
पिछले कुछ महीनों से अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें स्थिर रही हैं
पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को फाँसी दिए जाने के बाद आशंकाओं के उलट इराक़ में बड़े पैमाने पर हिंसा नहीं फैली और इसका नतीज़ा ये रहा कि अंतरराष्ट्रीप बाजार में तेल की कीमत प्रति बैरल 61 डॉलर से नीचे आ गई है.

उत्तरी अमरीका में ख़राब मौसम से भी तेल की मांग में कमी आई है.

अमरीका में कच्चे तेल की कीमत 20 सेंट घटकर प्रति बैरल 60.85 डॉलर पर आ गई है.

लंदन में भी कच्चे तेल के दामों में गिरावट दर्ज की गई और प्रति बैरल के तेल के दाम 10 सेंट गिरकर 60.76 डॉलर रहे.

तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की इस घोषणा के बाद कि वह एक फरवरी उत्पादन में कटौती कर देगा, अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल का भाव पिछले माह प्रति बैरल 62 डॉलर के पार पहुँच गए थे.

ग्यारह देशों का संगठन ओपेक नवम्बर की कटौती के बाद तेल उत्पादन में प्रति दिन पाँच लाख बैरल की कटौती पर राजी हुआ था.

लेबनान पर इसराइली हमले के बाद पिछले साल जुलाई के मध्य में अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में तेल की कीमतें आसमान छूने लगी थी और भाव प्रति बैरल 78 डॉलर पर पहुँच गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
ओएनजीसी को मिला गैस का भंडार
17 दिसंबर, 2006 | कारोबार
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>