|
इराक़ में तेल उत्पादन नई ऊँचाई पर | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में पूर्व राष्ट्रपति सद्दाम हुसैन को सत्ता से हटाए जाने के बाद तेल उत्पादन रिकॉर्ड स्तर तक पहुँच गया है. इराक़ के नए तेल मंत्री हुसैन अल शाहरिस्तानी के अनुसार तेल का उत्पादन प्रतिदिन 25 लाख बैरल तक पहुँच गया है. इराक़ में अमरीका की सैनिक कार्रवाई के दौरान तेल का उत्पादन 20 लाख बैरल प्रतिदिन था. एक महीने पहले ही इराक़ में नई सरकार ने सत्ता संभाली है. तेल मंत्री का कहना है कि हम रिकॉर्ड तोड़ने में सफल हुए हैं. इराक़ युद्ध के पहले यहाँ तेल का उत्पादन 30 बैरल प्रतिदिन हुआ करता था. चुनौती एक समय तो इराक़ में तेल का उत्पादन 35 लाख बैरल के स्तर तक पहुँच गया था. सीएनएन के साथ इंटरव्यू में शाहरिस्तानी ने कहा कि इराक़ का लक्ष्य अब सऊदी अरब को चुनौती देना है. सऊदी अरब इस समय दुनिया का सबसे बड़ा तेल उत्पादक देश है. तेल मंत्री ने उम्मीद जताई कि वर्ष 2010 तक तेल का उत्पादन प्रतिदिन 40 लाख बैरल हो जाएगा. उन्होंने कहा कि लक्ष्य ये है कि 2012 तक इसे 60 लाख बैरल प्रतिदिन के स्तर तक पहुँचाया जाए. | इससे जुड़ी ख़बरें इराक़ में तेल से होनेवाली आय में कमी19 फ़रवरी, 2006 | कारोबार तेल की क़ीमत नई ऊँचाई की ओर20 अगस्त, 2004 | कारोबार सत्ता सौंपने के बाद तेल की कीमत गिरी29 जून, 2004 | कारोबार इराक़ के धन पर उठे सवाल28 जून, 2004 | कारोबार इराक़ को एक अरब डॉलर देने का फ़ैसला01 मार्च, 2004 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||