|
सत्ता सौंपने के बाद तेल की कीमत गिरी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इराक़ में शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण के बाद तेल की कीमतों में गिरावट आई है. जहाँ लंदन में ब्रैंट कच्चे तेल की कीमत एक डॉलर प्रति बैरल गिरी है वहीं न्यूयॉर्क में तेल की कीमत 1.4 डॉलर प्रति बैरल गिरी है. बीबीसी संवाददाता एंड्रयू वॉकर का कहना है कि कच्चे तेल की कीमत अब भी काफ़ी ज़्यादा है. पिछले कुछ महीनों में ये इसलिए ज़्यादा रही है क्योकि सऊदी अरब और इराक़ जैसे तेल निर्यातक देशों में राजनीतिक अस्थिरता का ख़तरा बना हुआ था. मई में तेल की कीमत 42 डॉलर प्रति बैरल हो गई जो एक रिकॉर्ड था. दुनिया में ये डर बना हुआ था कि तेल की सप्लाई में बाधा पड़ सकती है. लेकिन इराक़ में निर्धारित तिथि से दो दिन पहले शांतिपूर्ण सत्ता हस्तांतरण से ऐसे डर दूर हुए हैं. इराक़ में तेल पाइपलाइनों के मरम्मत के बाद वहाँ से तेल निर्यात में वृद्धि की ख़बर आई है जिससे व्यापारियों का हौसला बढ़ा है. लेकिन पर्यवेक्षक मानते हैं कि मध्यपूर्ण में यदि अस्थिरता बढ़ती है तो तेल की कीमत फिर बढ़ सकती है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||