|
तेल की क़ीमत रिकॉर्ड स्तर पर | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब में हमलों के बाद अमरीका में तेल की क़ीमत 42.32 डॉलर प्रति बैरल हो गई जो कि अब तक का सबसे ऊँचा स्तर है. पश्चिमी देशों में व्यापारियों की नज़रें इस ओर लगी हुई थीं कि सऊदी अरब में हमलों के बाद जब बाज़ार खुलता है तो तेल की क़ीमतें कितनी बढ़ती हैं. और नतीजे चिंताजनक हैं. न्यूयॉर्क में तेल की क़ीमतें 6% बढ़ीं और लंदन में 5%. सऊदी अरब में गत 29 मई को इस्लामी चरमपंथियों के हमले और बंधक संकट में कुल 22 लोगों की मौत के बाद ये समस्या सामने आ रही है. इन हमलों के लिए अल क़ायदा को ज़िम्मेदार माना जा रहा है. बैठकें अब इस बात की कोशिशें की जा रही हैं कि कैसे आसमान छूती क़ीमतों को ज़मीन पर लाया जाए. तेल निर्यातक देशों के संगठन ओपेक की एक महत्वपूर्ण बैठक कल है जिसमें कल ये घोषणा होने की उम्मीद है कि वो तेल का उत्पादन तेज़ करेगा. ओपेक के एक महत्वपूर्ण सदस्य देश संयुक्त अरब अमीरात, यूएई ने कह दिया है कि वो भी अपना उत्पादन बढ़ाने को तैयार है. यूरोपीय संघ के वित्त मंत्रियों की आज लग्ज़ेमबर्ग में बैठक है जिसमें तेल का मुद्दा छाए रहने की संभावना है. वित्त विश्लेषकों का कहना है कि इन सभी प्रयासों के बावजूद तेल की क़ीमतें आने वाले महीनों में ऊँची ही रहेंगी. एशिया न्यूयॉर्क और लंदन के वित्तीय मामलों के जानकारों का कहना है कि तेल की क़ीमतों को लेकर इस बात से चिंता बढ़ी है कि एशियाई बाज़ारों में तेल की क़ीमतों में बढ़ोतरी हुई थी. तेल की क़ीमतें बढ़ने से रोकने की कोशिश में सऊदी अरब और कुवैत ने भी कहा है कि वो तेल का उत्पादन बढ़ाने वाले हैं. सऊदी अरब ने बयान जारी कर कहा है कि तेल के ठिकानों पर पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था कर दी गई है. अमरीका के विदेशमंत्री कोलिन पावेल ने भी कहा है कि सऊदी अरब से निर्बाध रूप से तेल की आपूर्ति होती रहेगी. आठ भारतीय उधर, सऊदी अरब के गृहमंत्रालय का कहना है कि सऊदी अरब के खोबर में हुए हमले में जिन 22 लोगों की मौत हुई है उनमें सबसे ज़्यादा 8 भारत के हैं. ख़बर है कि उनमें 3 फ़िलिपींस के, दो श्रीलंका, तीन सऊदी के नागरिक थे. इसके अलावा एक अमरीकी, एक ब्रिटेन का, एक इटली और एक मिस्र के नागरिक भी मौत हुई है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||