| 'चरमपंथी अल क़ायदा प्रशिक्षित था' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के खोबर में हुई हिंसा के बाद पकड़े गए चरमपंथियों के प्रमुख ने अल क़ायदा कैंप में ट्रेनिंग ली थी. सऊदी अधिकारियों ने यह दावा किया है. खोबर में चरमपंथियों ने पहले तो अंधाधुँध गोलीबारी की और फिर एक आवासीय परिसर में लोगों को बंधक बना लिया था. इस पूरी घटना में 22 लोग मारे गए थे और कमांडो कार्रवाई के बाद सिर्फ़ एक चरमपंथी पकड़ा गया था. पुलिस बाक़ी के तीन चरमपंथियों की तलाश कर रही है. उधर ब्रितानी राजनयिकों ने चेतावनी दी है कि सऊदी अरब में ऐसी और भी घटनाएँ हो सकतीं हैं. सऊदी अधिकारियों का कहना है कि पकड़ा गया चरमपंथी उनकी मोस्ट वांटेड लिस्ट में था. अधिकारियों ने दावा किया कि इस चरमपंथी ने अफ़ग़ानिस्तान में अल क़ायदा कैंप में ट्रेनिंग ली थी. अधिकारी ये भी मानते हैं कि देश में मौजूद चरमपंथियों का ओसामा बिन लादेन से संपर्क है और वे वहीं से निर्देश भी लेते हैं. सऊदी अरब में ब्रितानी राजदूत का कहना है कि वहाँ ऐसे और चरमपंथी हमले हो सकते हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||