|
कम से कम पाँच भारतीय भी मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब के अधिकारियों का कहना है कि ख़ोबर शहर में विदेशी कर्मचारियों को बंधक बनाने का संकट समाप्त हो गया है. मगर उनके अनुसार संदिग्ध चरमपंथियों के हमले में 22 नागरिक मारे गए हैं. मरनेवालों में कुछ भारतीय नागरिक भी हैं मगर उनकी संख्या के बारे में ठीक-ठीक पता नहीं चल सका है. सऊदी अरब की राजधानी रियाद में स्थित भारतीय दूतावास के अधिकारी जे एस मुकुल ने कहा पाँच भारतीयों के मारे जाने की पुष्टि की है. लेकिन कुछ एजेंसियाँ मरनेवाले भारतीयों की संख्या और अधिक बता रही हैं. खाड़ी के अरब देशों में बड़ी संख्या में भारतीय काम करते हैं और अनुमान है कि इन देशों में लगभग 30 लाख भारतीय काम करते हैं बंधक संकट
सऊदी अरब के ख़ोबर शहर में संदिग्ध हमलावरों ने शनिवार को विदेशी कर्मचारियों पर हमले किए जिसके बाद वे एक परिसर में चले गए और वहाँ कई लोगों को बंधक बना लिया. परिसर पर क़ब्ज़ा करने से पहले हमलावरों ने 10 लोगों को मार भी डाला जिनमें कुछ विदेशी नागरिक थे. 24 घंटे के बाद ये बंधक संकट रविवार को तब समाप्त हुआ जब विशेष कार्रवाई कर 50 विदेशियों में से अधिकतर लोगों को छुड़ा लिया गया. सऊदी गृहमंत्रालय के एक बयान में कहा गया है कि मारे गए लोगों में कई लोग विदेशी भी हैं जिनमें एक अमरीकी, एक ब्रितानी और एक इतालवी नागरिक है. मगर सऊदी सरकार के बयान में ये स्पष्ट नहीं किया गया कि ये सभी 22 लोग रविवार को बंधक समस्या ख़त्म करने के लिए की गई कार्रवाई में मारे गए या ये शनिवार से लेकर अभी तक मारे गए लोगों की संख्या है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||