|
रियाद में कार बम धमाका, 10 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बुधवार को सऊदी अरब की राजधानी रियाद में एक बड़ा कार बम धमाका हुआ जिसमें कम-से-कम 10 लोग मारे गए. ये विस्फोट शहर के बीचोबीच गृह मंत्रालय की एक इमारत के नज़दीक हुआ जिसमें सामान्य सुरक्षा सेवा का दफ़्तर था. कई लोग घायल भी हुए हैं. विस्फोट ऐसे समय हुआ जब शहर में चौकसी बढ़ा दी गई थी. मौक़े पर मौजूद एक व्यक्ति का कहना था कि उसने एक कार को सुरक्षा सेवा के परिसर की सुरक्षा चौकी को तोड़कर आगे बढ़ते हुए देखा था. वहाँ मौजूद गार्डों ने कार को रोकने की कोशिश की तो तुरंत बाद उसमें भयंकर विस्फोट हो गया और हवा में धुँए का ग़ुबार उठ खड़ा हुआ. इस धमाके से इमारत को भारी नुक़सान हुआ है. सऊदी अरब के अधिकारियों ने इसे एक 'आतंकवादी कार्रवाई' बताते हुए कहा है कि उन्होंने एक 'आत्मघाती हमलावर' का शव बरामद किया है. सुरक्षा बलों का कहना है कि उन्होंने पिछले दिनों रियाद में कम-से-कम पाँच कार बम पकड़े थे जिसके बाद सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी. पिछले ही सप्ताह अमरीका ने देश में मौजूद अपने ऐसे सभी दूतावास कर्मचारियों को रियाद छोड़ देने का निर्देश दिया था जिनका रहना बिल्कुल ज़रूरी नहीं है. संकेत
बीबीसी के मध्य पूर्व संवाददाता का कहना है कि सऊदी अरब में चरमपंथियों ने किसी पश्चिमी ठिकाने की जगह सऊदी अरब के ही एक सरकारी ठिकाने पर कुछ सोच-समझकर निशाना लगाया है. संवाददाता का कहना है कि इससे साफ़ पता चलता है ये चरमपंथी देश में शासन करने वाले शाही परिवार से सीधे-सीधे टकराव पर उतर आए हैं. शाही परिवार ने अब ये मानना शुरू कर दिया है कि उसे देश में अपना शासन बनाए रखने में मुश्किल आ रही है. रियाद में पिछवे वर्ष भी मई और नवंबर महीने में दो बड़े आत्मघाती बम धमाके हुए थे जिनमें हमलावरों समेत कुल 51 लोगों की मौत हो गई थी. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||