|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अल क़ायदा का निशाना शाही परिवार है
अमरीका के विदेश उपमंत्री रिचर्ड आर्मिटेज ने कहा है कि मुस्लिम चरमपंथी संगठन अल क़ायदा सऊदी शाही परिवार को सत्ता से हटाना चाहता है. आर्मिटेज ने यह बात सऊदी अरब के युवराज अब्दुल्ला के साथ रियाद में बातचीत के बाद कही. शनिवार को रियाद में एक बम धमाके में 17 लोग मारे गए थे और 120 घायल हुए थे. सऊदी नेताओं की तरह आर्मिटेज भी इन हमलों के लिए अल क़ायदा को ज़िम्मेदार बताया है. उन्होंने सऊदी अरब में ऐसे और हमले होने की आशंका भी जताई है. यात्रा रिचर्ड आर्मिटेज रविवार को सऊदी अरब की यात्रा पर पहुँचे थे. उन्होंने पत्रकारों से कहा, "मुझे लगता है कि अल क़ायदा के आतंकवादी - और मुझे लगता है कि ये अल क़ायदा की ही काम था - ऐसे और हमले करना चाहेंगे."
दुबई के अल अरबिया टीवी चैनल को एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "ये तो बहुत साफ़ है कि अल क़ायदा सऊदी शाही परिवार और सरकार को सत्ता से हटाना चाहता है." इधर लंदन में सऊदी अरब के राजदूत ने स्वीकार किया है कि भविष्य में ऐसे हमलों को रोक पाना संभव नहीं होगा. वैसे पिछले छह महीनों में सऊदी अरब सरकार ने मुस्लिम चरमपंथियों के खिलाफ़ मुहिम छेड़ रखी है. अभी तक सैकड़ों लोगों को गिरफ़्तार किया जा चुका है और कई लोग पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे गए हैं. गुस्सा रियाद में शनिवार को हुए हमले को लेकर बहुत गुस्सा है. हमला रमज़ान के महीने में हुआ और इसमें मारे गए ज़्यादातर लोग अरब थे. अधिकारियों के अनुसार मरनेवालों में पाँच बच्चे भी थे. लंदन में सऊदी राजदूत ने कहा कि हमले से साफ़ है कि चरमपंथी आम लोगों को निशाना बनाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "ऐसे हमलों से उनकी कुछ कर भी कर के ध्यान खींचने की हताशा झलकती है." |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||