|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रियाद में अमरीकी दूतावास बंद
अमरीका ने आतंकवादी हमलों की आशंका जताते हुए सऊदी अरब की राजधानी रियाद में अपने दूतावास को बंद करने का फ़ैसला किया है. रियाद स्थित अमरीकी दूतावास का कहना है कि उसे पुख़्ता जानकारी मिली है कि अमरीका के ख़िलाफ़ हमले की योजना बनाई जा रही है. दूतावास शनिवार को बंद किया जा रहा है लेकिन अभी यह जानकारी नहीं दी गई है कि दूतावास कितने दिनों तक बंद रखा जाएगा और कब खुलेगा. रियाद के साथ-साथ जद्दा में भी अमरीकी वाणिज्य दूतावास बंद किए जा रहे हैं. अमरीकी विदेश विभाग के प्रवक्ता रिचर्ड बाउचर ने कहा है कि सऊदी अरब में इसी साल मई में हुए हमले के बाद अमरीकी लोगों के लिए ख़तरा बढ़ा है. मई में रियाद आत्मघाती बम हमले में 35 लोग मारे गए थे जिनमें नौ अमरीकी थे. अमरीकी दूतावास ने सऊदी अरब में रहने वाले अपने नागरिकों को भी अपना कार्यालय बंद करने के बारे में संदेश दे दिया है. दूतावास का कहना है कि उसे मिली जानकारी के मुताबिक़ उसके ख़िलाफ़ आतंकवादी हमले की योजना आख़िरी चरण में है. सऊदी अरब में रहने वाले अमरीकी नागरिकों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. उन नागरिकों को अतिरिक्त सतर्क रहने को कहा गया है जो उन इलाक़ों में रह रहे हैं जहाँ ज़्यादातर अमरीकी या पश्चिमी देशों के नागरिक रहते हैं. वाशिंगटन स्थित बीबीसी संवाददाता जॉन लाइन का कहना है कि इससे सऊदी अरब की गंभीर स्थिति का अंदाज़ा होता है. इस सप्ताह के शुरू में अमरीकी विदेश मंत्रालय ने मध्य पूर्व और उत्तरी अफ़्रीका में ताज़ा आतंकवादी हमले की आशंका जताई थी और अपने नागरिकों को सचेत किया था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||