|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रियाद में मुठभेड़; चरमपंथी मारा गया
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में पुलिस और मुस्लिम चरमपंथियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक चरमपंथी मारा गया है. सरकारी सऊदी प्रेस एजेंसी के अनुसार मुठभेड़ शहर के सुवैदी इलाके में हुई. पुलिस को ख़बर मिली थी कि वहाँ एक घर में कुछ मुस्लिम चरमपंथी छुपे हुए हैं. जब पुलिस ने इन्हें पकड़ने के कोशिश की तो चरमपंथियों ने पुलिस पर गोलियाँ चलानी शुरू कर दीं. उसके बाद मची अफ़रा-तफ़री में ज़्यादातर चरमपंथी तो भाग निकले लेकिन एक चरमपंथी मारा गया. इस घटना में आठ पुलिसकर्मी घायल बताए जाते हैं. दूसरी घटना पिछले एक सप्ताह में ये पुलिस और मुस्लिम चरमपंथियों के बीच दूसरी मुठभेड़ है. सोमवार को इस्लाम धर्म के पवित्र शहर मक्का में भी ऐसी एक मुठभेड़ हुई थी. उस मुठभेड़ में दो चरमपंथी मारे गए और एक पुलिसकर्मी घायल हुआ था. चरमपंथियों की गाड़ी से पुलिस को भारी मात्रा में बंदूकें और विस्फोटक सामग्री मिली थी. इस साल मई में रियाद में रह रहे पश्चिमी देशों के नागरिकों पर हमले के बाद से सऊदी पुलिस ने मुस्लिम चरमपंथियों की धर-पकड़ तेज़ कर दी है. इस अभियान के तहत अब तक 600 चरमपंथी गिरफ़्तार किए जा चुके हैं. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||