| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सऊदी अरब में विस्फोट से 11 मरे
सऊदी अरब की राजधानी रियाद में हुए एक आत्मघाती बम हमले में कम से कम 11 लोगों के मारे जाने और 100 के घायल होने की ख़बर है. लेकिन राजनयिकों का मानना है कि मरने वालों की संख्या और अधिक हो सकती है क्योंकि हमलावरों ने तीन विस्फोट किए जिससे कई इमारतें ढह गईं. अधिकारियों ने इस घटना के पीछे चरमपंथी संगठन अल क़ायदा का हाथ होने का संदेह व्यक्त किया है. ये विस्फोट राजधानी रियाद से पश्चिम अल मुहैया आवासीय परिसर में ग्रीनिच मानक समय के अनुसार शनिवार की रात नौ बजे किए गए. इस परिसर के मैनेजर ने बताया है कि यहाँ ज़्यादातर अरब कर्मचारी और उनके परिवार के लोग रहते हैं. उन्होंने बताया कि क़रीब 100 घायलों में ज़्यादातर महिलाएं और बच्चे हैं. सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने इसे 'आतंकवादी हमला' बताया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने अरबी टीवी चैनल को बताया कि विस्फोट से 10 मकान पूरी तरह तबाह हो गए हैं. टीवी चैनल ने कई तबाह हुए मकानों की तस्वीरें दिखाई हैं. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विस्फोट कैसे हुआ है. रियाद के अस्पतालों में आपात स्थिति की घोषणा कर दी गई है. अमरीका ने सऊदी अरब में 'आतंकवादी हमलों' की आशंका जताते हुए रियाद में अपना दूतावास शनिवार से बंद करने की घोषणा की थी. रियाद में एक अस्पताल के डॉक्टर ने बीबीसी को बताया कि सिर्फ़ उनके अस्पताल में 40 घायलों को भर्ती कराया गया है. रियाद में ही इस साल मई में पश्चिमी ठिकानों पर हुए विस्फोट में कम से कम 35 लोग मारे गए थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||