|
टैंकरों की हड़ताल से तेल की किल्लत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पश्चिम बंगाल में तेल टैंकरों की अनिश्चितकालीन हड़ताल पाँचवें दिन भी जारी रहने से राज्य में डीज़ल और पेट्रोल की किल्लत हो गई है. राज्य के कई पेट्रोल पंपों में पुराना स्टॉक ख़त्म हो गया है. सार्वजनिक वाहन ईंधन के अभाव में सड़कों से हट रहे हैं. तेल टैंकर मालिकों की एसोसिएशन ने हड़ताल जारी रखने का फ़ैसला किया है. हडताल करने वाले सरकारी तेल कंपनियों से तेल ढुलाई का किराया बढ़ाने की माँग कर रहे हैं. सोमवार को राज्य सरकार, तेल कंपनियों और तेल ट्रांसपोर्टरों के बीच त्रिपक्षीय बातचीत विफल हो गई. अभी एक हज़ार लीटर पेट्रोलियम पदार्थों के परिवहन पर 110 रुपए दिया जाता है जिसे बढ़ा कर 180 रूपए करने की माँग की जा रही है. राज्य सरकार ने मध्यस्थता करते हुए किराए में 50 रूपए की बढ़ोत्तरी करने का सुझाव दिया लेकिन तेल कंपनियों ने इसे अस्वीकार कर दिया. कंपनियों का कहना है कि ट्रांसपोर्टरों की माँग जायज़ नहीं है. असर हड़ताल के कारण रविवार को ही 40 फ़ीसदी बसों का परिचालन बंद हो गया था. सोमवार को ईंधन की कमी के कारण कई और सार्वजनिक वाहनों का परिचालन बंद हो गया. साप्ताहिक छुट्टियों के बाद सोमवार को पहले कामकाजी दिन आम लोगों को दफ़्तरों तक पहुँचने में काफ़ी दिक्कत हुई. जिन पेट्रोल पंपों पर तेल बचा हुआ है, वहाँ लंबी कतारें देखी जा रही हैं. कुछ पेट्रोल पंपों ने ईंधन की राशनिंग शुरू कर दी है. इसके तहत वाहन मालिक को पाँच लीटर से ज़्यादा ईंधन नहीं दिया जा रहा है. | इससे जुड़ी ख़बरें सुप्रीम कोर्ट ने पेट्रोल पंप लाइसेंस रद्द किए12 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस झारखंड में पेट्रोल पंपों की हड़ताल ख़त्म02 जनवरी, 2007 | भारत और पड़ोस महाराष्ट्र में पेट्रोल पंप हड़ताल पर18 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस भारत में पेट्रोल पंपों की हड़ताल20 जून, 2005 | कारोबार 'पेट्रोल पंप लेना हो तो इस्तीफ़ा दें'18 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस 'कई पेट्रोल पंपों का आबंटन रद्द होगा'11 अक्तूबर, 2004 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||