BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 02 जनवरी, 2007 को 18:51 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
झारखंड में पेट्रोल पंपों की हड़ताल ख़त्म
पेट्रोल पंप
मिलावट की जाँच के तरीक़े को लेकर विवाद चल रहा है
पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट की जाँच के विवाद को लेकर आंदोलन कर रहे झारखंड के पेट्रोल पंप मालिकों ने हड़ताल वापस ले ली है.

राज्य के सभी पेट्रोल पंपों ने फ़ैसला किया था कि वे मंगलवार की रात के बाद से नया स्टॉक नहीं मंगाएँगे.

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के प्रवक्ता शशिभूषण राय ने बताया कि एसोसिएशन की बैठक के बाद बुधवार रात हड़ताल वापस लेने का फ़ैसला किया गया.

अपनी माँग के समर्थन में पेट्रोल पंप मालिक बुधावर को विभिन्न तेल कंपनियों के डिपो के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे थे.

स्थानीय पत्रकार सलमान रावी का कहना है कि बुधवार सुबह कुछ पेट्रोल पंपों में डीजल और पेट्रोल ख़त्म हो गए, हालाँकि बुधवार रात बातचीत हुई और हड़ताल वापस ले लिया गया.

माँग

पेट्रोल पंप मालिकों की माँग है कि सरकार को मिलावट की जाँच का तरीक़ा बदलना चाहिए और उन्हें भी ऐसी सुविधाएँ दी जानी चाहिए जिससे वे जाँच सकें कि उन्हें भेजे जा रहे पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट है या नहीं.

विवाद केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्रालय के उस आदेश के साथ शुरु हुआ है जिसके तहत पेट्रोल पंपों में मिलावट की जाँच शुरु की गई है.

मिलावट की इस जाँच के लिए तेल कंपनियों की ओर से एक निजी कंपनी को ठेका दिया गया है और इस जाँच के लिए एक 'मार्कर किट' दिया गया है.

जानकार लोगों का कहना है कि इस किट से पेट्रोलियम पदार्थों की तरलता की जाँच की जाती है.

इस जाँच के बाद पिछले दिनों धनबाद में 12 पेट्रोल पंपों को मिलावट का दोषी पाया गया था और उन्हें सील कर दिया गया था.

इसके बाद व्यापारियों ने माँग की थी कि सरकार या तेल कंपनियों की ओर से उन्हें भी यह मार्कर किट उपलब्ध करवाया जाए जिससे वे यह पता लगा सकें कि तेल कंपनियों से उन्हें मिलने वाले पेट्रोलियम पदार्थों में मिलावट पहले से तो नहीं है.

झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने इसके लिए मंगलवार तक का समय दिया था. इस समय सीमा में कोई कार्रवाई न होने की वजह से हड़ताल का फ़ैसला किया गया था.

इससे जुड़ी ख़बरें
पेट्रोल और डीज़ल के दाम घटे
29 नवंबर, 2006 | भारत और पड़ोस
तेल की बढ़ती क़ीमतों पर मसला
16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>