|
पेट्रोल और डीज़ल के दाम घटे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में दो साल में पहली बार बड़ी कटौती करते हुए आम आदमी को कुछ राहत दी है. जबकि केरोसिन तेल और रसोई गैस के दाम में कई बदलाव नहीं किया गया है. पेट्रोलियम मंत्री मुरली देवड़ा ने बताया कि पेट्रोल की कीमत दो रुपए और डीज़ल की कीमत एक रुपए कम हो जाएगी. दोनों पेट्रो उत्पादों की कीमतें घटाने की घोषणा पेट्रोलियम मंत्री ने राज्यसभा में की. नई दरें बुधवार मध्य रात से लागू हो जाएंगी. समाचार एजेंसियों के मुताबिक सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल के दाम कम होने के मद्देनज़र पेट्रोल की कीमत कम करने की घोषणा की है. ग़ौरतलब है कि काँग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने मंगलवार को पार्टी संसदीय दल की बैठक में सरकार से दोनों पेट्रो उत्पादों की कीमतें घटाने पर विचार करने को कहा था. इसके बाद से ही तेल की क़ीमतों में कटौती तय मानी जा रही थी. राज्य सभा में देवड़ा ने कहा, ''बुधवार रात से सार्वजनिक क्षेत्र की तेल मार्केटिंग कंपनियों के लिए खुदरा बिक्री मूल्य कम करने का फ़ैसला लिया गया है.'' इसके साथ ही अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 44रुपए 85 पैसे और एक लीटर डीज़ल के लिए 31रुपए 25 पैसे देने होंगे. मुरली देवड़ा ने कहा, ''इस वर्ष जून में जब सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल की क़ीमतों में बढ़ोत्तरी की थी तभी आश्वासन दिया था कि वह अंतरराष्ट्रीय मूल्यों पर नज़र रखेगी और उसके अनुरूप फ़ैसला करेगी.'' | इससे जुड़ी ख़बरें महाराष्ट्र में पेट्रोल पंप हड़ताल पर18 सितंबर, 2006 | भारत और पड़ोस तेल की बढ़ती क़ीमतों पर मसला16 जून, 2006 | भारत और पड़ोस तेल मूल्य वृद्धि के ख़िलाफ़ हड़ताल13 जून, 2006 | भारत और पड़ोस पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ाने का विरोध07 जून, 2006 | भारत और पड़ोस सरकार पर बढ़ोत्तरी वापस लेने का दबाव06 जून, 2006 | भारत और पड़ोस 'पेट्रोल पंप लेना हो तो इस्तीफ़ा दें'18 जनवरी, 2005 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||